पंजाब के सभी जिलों के नाम 2024 | पंजाब के कितने जिले हैं | total districts of punjab

 पंजाब भारत का एक राज्य है. जिसका गठन 1 नवंबर 1966 को किया गया था. पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह है. छेत्रफल में punjab भारत का 19वां बड़ा राज्य है. वही जनसंख्या की दृष्टि से यह india का 16वां बड़ा राज्य है. punjab state की राजधानी चंडीगढ़ है जो भारत के 9 केंद्रशाशित प्रदेशो में से एक है. वहीं इस राज्य का सबसे बड़ा शहर लुधियाना है. पंजाब की राजभाषा पंजाबी है और यहाँ अधिकतर सिक्ख समुदाय के लोग निवास करते है.

पंजाब के सभी जिलों के नाम 2024 | पंजाब के कितने जिले हैं | total districts of punjab



तो पंजाब में कुल 23 जिले है. जिसमे छेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला ludhiana है. वही chetrafal में पंजाब का सबसे छोटा जिला मलेरकोटला है. इसके अलावा जनसंख्या में सबसे बड़ा district लुधियाना है. और सबसे कम jansankhya बरनाला में है. तो आगे हम आपको punjab state के सभी जिलों के नाम बता रहे है. total districts of punjab 2024, how many district in punjab, punjab ke 23 jilo ke naam. 23 district of punjab map.


2024 में पंजाब में कितने जिले हैं (how many district in punjab in 2024)


  1. अमृतसर (Amritsar)
  2. बठिण्डा (Bathinda)
  3. बरनाला (Barnala)
  4. फ़िरोज़पुर (Firozpur)
  5. फजिल्का (Fazilka)
  6. फरीदकोट (Faridkot)
  7. फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib)
  8. गुरदासपुर (Gurdaspur)
  9. होशियारपुर (Hoshiarpur)
  10. जालंधर (Jalandhar)
  11. कपूरथला (Kapurthala)
  12. लुधियाना (Ludhiana)
  13. मुक्तसर (Muktsar)
  14. मनसा (Mansa)
  15. मोगा (Moga)
  16. पठानकोट (Pathankot)
  17. पटियाला (Patiala)
  18. रूपनगर (Rupnagar)
  19. शहिद भगत सिंह नगर (Shahid bhagat singh nagar)
  20. संगरूर (Sangrur)
  21. साहिबज़ादा अजित सिंह नगर (Sahib zada ajit singh nagar)
  22. तरन तारन (Taran Taaran)
  23. मलेरकोटला (Malerkotla)

पंजाब का नया जिला कौन सा है ? new district of punjab


पंजाब राज्य मे पहले 22 जिले थे जोकि अब मलेरकोटला को नया जिला बनाया गया है जिसके बाद जिलों की संख्या 23 हो चुकी है. 


FAQ :

Q. पंजाब में कितने जिले हैं 2024?
Ans : 23 जिले

Q. पंजाब में कितनी विधानसभा सीट है?
Ans : 117 सीट

Q. पंजाब का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
Ans : छेत्रफल की दृष्टि से पंजाब का सबसे छोटा जिला मलेरकोटला है.

Q. पंजाब का पुराना नाम क्या है?
Ans : युनानी लोग पंजाब को पैंटापोटाम्या नाम के साथ जानते थे. 

To friends punjab ke 23 jilo ke bare me yah jankari aapko kaisi lagi hame comment karke jarur bataye. kisi bhi tarah ke general knowledge ke liye bhi comment box ke jariye puch sakte hai.
Previous Post Next Post