ipl winners team list: Ipl जिसका पूरा नाम indian premier League hai. ipl एक 20-20 format की cricket match है. जिसका संचालन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (bcci) करता है. आईपीएल की स्थापना BCCI के सदस्य lalit modi ने cricket control board के साथ मिलकर 2007 में की थी. ipl cricket match का first season 2008 में खेला गया था. अब तक 16 सीजन खेला जा चुका है. और 2024 मे 17 season चलने जा रहा है. IPL शुरुआत से ही नई बुलंदियों को छू रहा है. दुनियाभर में बहुत से क्रिकेट league खेले जाते हैं जिसमें IPL sabse popular hai.
इतना ही नही ipl world ki sabse rich cricket League hai. जिसमें सबसे ज्यदा पैसा लगाया जाता है. तथा winner team और अच्छा प्रदर्शन करने वाले players को काफी पैसा मिलता है. आईपीएल में हर साल खिलाडियों की बोली लगायी जाती है. और उन्हें करोड़ो रूपये में खरीदा जाता है.
To aaj ham baat kar rahe hai आईपीएल विजेता टीम लिस्ट, ipl cricket match ke ab tak ke vijeta teamo ke bare me. 2008 se lekar 2024 tak ke ipl winners team ki list. ipl t20 cricket match ke sabhi season ke jitne wali team ki information. ipl 20-20 winners list all seasons.
आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2008 2024
- indian premier League winners team list of all seasons.
आईपीएल का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था. 2023 तक 16 season खेले जा चुके है. सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम mumbai indians और chennai super kings है जोकि 5-5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. तो आइये देखते है किस सीजन और किस साल में कौन सी टीम ने जीत हासिल की है.
- Rajsthan Royals - 2008
- Deccan Chargers (sunrisers hyderabad) - 2009
- Chennai Super Kings - 2010
- Chennai Super Kings - 2011
- Kolkata Knight Riders - 2012
- Mumbai Indians - 2013
- Kolkata Knight Riders - 2014
- Mumbai Indians - 2015
- Sunrisers Hyderabad - 2016
- Mumbai Indians - 2017
- Chennai Super Kings - 2018
- Mumbai Indians - 2019
- Mumbai Indians - 2020
- Chennai Super Kings - 2021
- Gujarat Titians - 2022
- Chennai Super Kings - 2023
IPL Winners list from 2008 to 2024
2008 आईपीएल विजेता
IPL Season - 1 Year 2008 Winner Team - Rajsthan Royals
Orange cap winner - Shaun marsh(Kings xi punjab)
Purple cap winner - Sohail tanvir(rajsthan royals)
ipl ka first season 2008 me start hua जिसमे 8 टीमे हिस्सा लिया. इस सीजन के final match में rajsthan royals ने chennai super kings को 3 wicket से हराया था. इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 overs में 5 wicket खोकर total 163 runs बनाये थे. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर ipl ke pahle season ko apne naam kar एक नया इतिहास बनाया. इस सीजन में rajsthan के captain shane Warne थे और chennai ke captain mahendra singh dhoni थे जो अभी भी टीम की कमान संभाले हुए है. ipl ke pahle season ke pahle orange cap winner Shaun marsh rahe and pahle purple cap winner sohail tanvir bane.
2009 आईपीएल विजेता
IPL Season - 2 Year 2009 Winner Team - Deccan Chargers
Orange Cap - Matthew Hayden(csk)
Purple Cap - R.P Singh(Deccan chargers)
आईपीएल का दूसरा सत्र 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. इस सीजन के फाइनल मुकाबले में Adam Gilchrist की टीम डेक्कन चार्जर्स ने अनिल कुंबले की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 से हराया था. जिसमे Deccan Chargers ने पहली बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाई. जिसके जवाब में Rcb ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाई और मैच 6 रन से हार गई. इस season ke liye best batsman (orange cap ) के लिए Matthew hayden को चुना गया तथा best bowler of the season ke rup me purple cap के लिए rp singh को चुना गया.
2010 आईपीएल विजेता
IPL Season - 3 Year 2010 Winner Team - Chennai Super Kings
Batsman of the series (orange cap) - Sachin Tendulkar.(mi)
Bowler of the series (purple cap) - Pragyan ojha.(dc)
Indian premier League का तीसरा सीजन का फाइनल मैच 25 अप्रैल 2010 को mumbai indians और chennai super kings के बीच खेला गया. जिसमें चेन्नई पहले बैटिंग करते हुए अपने पूरे ओवर में 168 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस पूरे 20 ओवर खेल कर भी मात्र 146 रन ही बना सकी इस तरह चेन्नई ने मुंबई को 22 रन से हराकर यह मैच अपने नाम किया. ipl ke tisre season me sachin tendulkar ne sabse jyada run banaye जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप दिया गया. तथा वही प्रज्ञान ओझा को पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप दिया गया.
2011 आईपीएल विजेता
IPL Season - 4 Year 2011 winner team - Chennai Super Kings
Orange Cap - Chris Gayle(rcb)
Purple Cap - Lasith Malinga(mi)
चौथे सीजन में एक बार फिर से लगातार दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स winner बनी. इस मैच में chennai ने royal challengers bangalore को 58 रनों से मात दिया था. इस सीजन में सबसे ज्यदा रन क्रिस गेल ने बनाये जिसके लिए उन्हें Player of the series and orange cap mila था. वही 16 matcho में सबसे ज्यादा 28 विकेट लेने के लिए लसिथ मलिंगा को पर्पल कैप दिया गया था.
2012 आईपीएल विजेता
2012 आईपीएल विजेता
IPL Season - 5 Year 2012 winner team - kolkata Knight riders
Orange Cap - Chris Gayle(Rcb)
Purple Cap - Morne Morkel(dd)
इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन में फिर से एक बार चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में जगह बनाई. वही उसके सामने IPL का पहला खिताब जीतने के लिए उतरी गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी. और हुआ भी यही लगातार दो बार जीत चुकी चेन्नई की टीम को कोलकाता ने 5 विकेट से हराकर यह सीजन अपने नाम किया. इस सीजन में क्रिस गेल को सबसे ज्यादा रन 733 के लिए ऑरेंज कैप और best bowler of the series पर्पल कैप के लिए मोर्ने मोर्कल को चुना गया.
2013 आईपीएल विजेता
IPL Season - 6 Year 2013 winner team - Mumbai Indians
Orange cap - michael hussey (csk)
Purple cap - Dwayne bravo(csk)
यह दूसरी बार था जब चेन्नई और मुंबई फाइनल मैच खेलने वाले थे मुंबई की टीम उस समय हार गई थी. लेकिन IPL के छठवें संस्करण में वह जीत के इरादे से उतरी थी. मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर कुल 148 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. और इस तरह मुंबई इंडियंस 23 रन से यह मैच जीत कर IPL का पहला खिताब अपने नाम किया.
2014 आईपीएल विजेता
IPL Season - 7 Year 2014 winner team - Kolkata Knight riders
Orange cap - Robin uthappa(kkr)
Purple cap - Mohit sharma(csk)
IPL का सातवां सीजन का फाइनल मैच जून 1 2014 को Kings xi punjab और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें कोलकाता ने पंजाब को 3 विकेट से हराकर दूसरी बार IPL का खिताब अपने नाम किया IPL T20 के 7वे सीजन के लिए Player of the series glenn maxwell को चुना गया. तथा ऑरेंज कैप रॉबिन उथप्पा और पर्पल कैप मोहित शर्मा को मिला था.
2015 आईपीएल विजेता
IPL Season - 8 year 2015 winner team - Mumbai Indians
Orange cap - David Warner ( Sunrisers hyderabad)
Purple cap - Dwayne bravo ( csk)
Ipl t20 cricket match के आठवें सत्र में मुंबई ने first batting करते हुए दो बार की champion chennai के सामने 202 रनों का target रखा. का जिसके जवाब में चेन्नई 161 रन ही बना सकी. और इस तरह मुंबई ने चेन्नई को 41 रन से हराकर IPL में अपनी दूसरी जीत हासिल की.
2016 आईपीएल विजेता
IPL Season - 9 Year 2016 winner team - Sunrisers Hyderabad
Orange cap - Virat kohli(Rcb)
Purple cap - Bhuvaneswar kumar(srh)
Indian premier league के 9th season मे Sunrisers hyderabad ने आईपीएल में royal challengers bangalore को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. IPL 9 का final match may 29 2016 को bengaluru में खेला गया था. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर कुल 208 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी rcb की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया और 200 तक पहुंचने में कामयाब हो गए. लेकिन इसी के साथ वह मैच 8 रन से हार गई आरसीबी का स्कोर इस तरह रहा 200/7 (20 over). IPL के 2016 और 2017 के लिए चेन्नई और राजस्थान को बाहर कर दिया था क्योंकि उनके उनपर बैटिंग का स्पॉट फिक्सिंग का चार्ज लगा था. यह दोनों टीमें आईपीएल के 11वें सीजन में खेलेंगे IPL के नौवें सत्र में सबसे ज्यादा 973 रन विराट कोहली ने बनाए जिसके के लिए उन्हें Player of the series और ऑरेंज कैप दिया गया. तथा best bowler purple cap के लिए भुवनेश्वर कुमार को चुना गया.
2017 आईपीएल विजेता
IPL Season - 10 Year 2017 winner team - Mumbai indians
Orange cap - David Warner(Sunrisers hyderabad)
Purple cap - Bhuvaneswar kumar(srh)
Rohit sharma की captaincy में mumbai indians की यह दूसरी जीत थी. जो आईपीएल के 10वें संस्करण में mumbai ne rising pune supergiant को महज 1 रन से हराकर तीसरी बार चैंपियन बनी. ipl ka dasva season may 21 2017 को खेला गया. जिसमें मुम्बई इंडियंस first batting करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बनाए. second innings में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 20 ओवर में छह विकेट खोकर 128 रन बनाए जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. जबकि स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था. इस सीजन में David Warner को orange cap और purple cap के लिए bhuvaneswar kumar को एक बार फिर चुना गया.
2018 आईपीएल विजेता
Winner Team - Chennai Super Kings
Orange Cap - Kane Williamson
Purple Cap - Andrew Tye
आईपीएल का 11वां सीजन का फाइनल मैच 27 मई 2018 को चेन्नई और हैदराबाद के बिच खेला गया. जिसमे hyderabad की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 178 रन बनाये थे. जिसके जवाब में chennai की टीम 18.3 ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाते हुए यह ख़िताब अपने नाम कर लिया. इस जित के साथ ही चेन्नई ipl की 3 बार की champion बनी.
वही बात करे इस season में orange cap winner की तो 735 के सर्वाधिक रन के लिए sunrisers hyderabad के kane williamson को चुना गया. वही सर्वाधिक 24 विकेट के साथ purple cap winner पंजाब के andrew tay रहे. साथ ही kkr के sunil narine को most valuable player के लिए चुना गया sunil narine ने 16 matcho में 357 रन और 17 wickets लिए थे.
2018 आईपीएल विजेता
Winner Team - Chennai Super Kings
Orange Cap - Kane Williamson
Purple Cap - Andrew Tye
आईपीएल का 11वां सीजन का फाइनल मैच 27 मई 2018 को चेन्नई और हैदराबाद के बिच खेला गया. जिसमे hyderabad की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 178 रन बनाये थे. जिसके जवाब में chennai की टीम 18.3 ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाते हुए यह ख़िताब अपने नाम कर लिया. इस जित के साथ ही चेन्नई ipl की 3 बार की champion बनी.
वही बात करे इस season में orange cap winner की तो 735 के सर्वाधिक रन के लिए sunrisers hyderabad के kane williamson को चुना गया. वही सर्वाधिक 24 विकेट के साथ purple cap winner पंजाब के andrew tay रहे. साथ ही kkr के sunil narine को most valuable player के लिए चुना गया sunil narine ने 16 matcho में 357 रन और 17 wickets लिए थे.
यह भी पढे :
2019 आईपीएल विजेता
IPL Season - 12 Year 2019
Winner Team - Mumbai Indians
Orange Cap - David Warner
Purple Cap - Imran Tahir
सीजन 12 का फाइनल मैच आईपीएल की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 12 मई 2019 को खेला गया. जिसमें MI ने CSK को हराकर trophy तो अपने नाम किया साथ ही आईपीएल में सबसे अधिक 4 बार जीतने वाली टीम भी बन गई. इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 149 रन बना पाई और यह मैच केवल 1 रन से हार गई.
आईपीएल 12 में सबसे अधिक 692 रन बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप दिया गया. और सबसे अधिक 26 विकेट लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर को पर्पल कैप दिया गया. साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स के Andre Russel को दिया गया Russel ने 510 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी लिए.
2020 आईपीएल विजेता
IPL Season 13 - Year 2020
Winner Team - Mumbai Indians
Orange Cap - KL Rahul
Purple Cap - Kagiso Rabada
IPL season 13 का final match mumbai indians और delhi capitals के बिच 10 november 2020 को खेला गया जिसमे 4 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने फिर एक बार यानि 5 वी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया. match की बात करे तो delhi capitals ने पहले batting करते हुए 20 over में 7 vicket खोकर कुल 156 रन बनाये थे, जिसे mumbai indians ने 18.4 over में मात्र 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस season में सबसे अधिक 670 runs बनाने के लिए punjab के KL Rahul को orange cap दिया गया जोकि वह 14 मैच खेलकर 1 century और 5 half century भी बनाये है. साथ ही सबसे अधिक 30 wickets लेने के लिए delhi capitals के Kagiso Rabada को Purple Cap का ख़िताब दिया गया.
भारत में कोरोना के बढ़ते मामले के वजह से आईपीएल सीजन 13 2020 के सभी मैच United Arab Emirates (UAE) में खेला गया था.
2021 आईपीएल विजेता
IPL Season 14 - Year 2021
Winner Team - Chennai super Kings
Orange Cap - Ruturaj Gaikwad (csk)
Purple Cap - Harshal Patel (rcb)
Indian premier league ipl season 14 का final match 15 actober 2021 को chennai super kings और kolkata knight riders के बीच dubai मे खेल गया. जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले batting करते हुए 20 over मे 3 wicket खोकर कुल 192 रन बनाए. जिसके जवाब मे kolkata knight riders की team 20 over मे 9 wicket के नुकसान पर 165 run ही बना सकी इस तरह यह match 27 run से chennai ने अपने नाम किया.
आईपीएल के इस पूरे season मे चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 635 रन बनाए जिसके लिए उन्हे orange cap दिया गया. वही इस पूरे season मे सबसे ज्यादा 32 wicket लेने के लिए royal chalangers banglore के हर्षल पटेल को purple कप दिया गया.
2022 आईपीएल विजेता
IPL Season 15 - Year 2022
Winner Team - Gujarat Titans
Orange Cap - Jos Buttler (RR)
Purple Cap - Yuzvendra Chalal (RR)
Indian premier league ipl season 15 का final match 29 may 2022 को Rajsthan Royals और Gujarat Titians के बीच खेला गया. जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने पहले batting करते हुए 20 over मे 9 wicket खोकर कुल 130 रन बनाए. जिसके जवाब मे गुजरात टाइटन्स की team 18.1 over मे 3 wicket के नुकसान पर 133 run बनाकर यह मैच अपने नाम किया.
2022 मे Gujarat Titians की टीम पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी, और पहली ही बार मे ipl का खिताब भी अपने नाम कर लिया. बात करे orange cap in ipl 2022 की तो इस पूरे season मे Rajsthan Royals के Jos Buttler ने सबसे ज्यादा 863 रन बनाए जिसके लिए उन्हे orange cap दिया गया. वही purple cap in ipl 2022 के पूरे season मे सबसे ज्यादा 27 wicket लेने के लिए Rajsthan Royals के Yuzvendra Chahal को purple कैप दिया गया.
2023 आईपीएल विजेता
IPL Season 16 - Year 2023
Winner Team - Chennai Super Kings
Orange Cap - Shubman Gill (GT)
Purple Cap - Mohammed Shami (GT)
Ipl season 16 का final match chennai और gujarat के बीच 29 मई 2023 को खेला गया था, जिसमे गुजरात की टीम पहले batting करते हुए 20 over मे 214 रन बनाए. जवाब मे चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को 15 over मे 170 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया. जोकि बारिश के वजह से रन और ओवर को कम कर दिया गया था. इस तरह chennai की team आईपीएल के इतिहास मे सबसे अधिक, 5 बार champion बनने वाली दूसरी टीम बन गई. पहली टीम मुंबई indians है जिन्होंने 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.
बात करे इस season मे सबसे अधिक 890 रन gujarat titans के shubman gill ने बनाए, जिसके लिए orange cap award दिया गया. वही सबसे अधिक 28 wicket gujarat के ही mohammed shami ने लिए जिसके लिए उन्हे purple cap दिया गया.
ये भी पढे :
To friends yah thi ipl ke ab tak ke khele gaye sabhi season ke vijeta teamo ki list aur unke bare me kuch jankariya i hope yah post aapko pasand aaya ho to ise apne friends circle ke sath share jarur kare.