दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा. india में cricket के खेल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. चाहे cricket india में हो या india के बाहर. हर जगह यहां के लोग देखने जाते हैं. और वह भी हजारों और लाखों की संख्या में. फिलहाल क्रिकेट के खेल में test match. one day. t20 यह तीन format सबसे ज्यादा popular है.
जो internationl level पर खेला जाता है. वही बात करें ipl की तो यह एक घरेलू cricket league है. जोकि indian premier league के नाम से जाना जाता है. तो चाहे क्रिकेट का फॉर्मेट जो भी हो. यहां पर फैंस की कमी नहीं है. तो आज हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं. कि ipl me sabse jyada fan kis team ka hai 2024.
IPL Me Sabse Jyada Fan Following Kis Team Ka Hai
No - 10 Lucknow Super Giants
तो बात करते हैं इस लिस्ट में दसवें number की team की तो. उसका नाम है लखनऊ सुपर जायंट्स. तो यहां पर हमने सभी टीमों के. social media का data निकाला है. जो कि lucknow का इस प्रकार से है.
- Facebook पर छह लाख 76 हजार fan है.
- Instagram पर 27 लाख.
- Twitter पर 7 लाख 72 हजार.
- और Youtube पर 82 हजार 400 subscriber हैं.
- इस तरह total follower 42 लाख है.
No - 9 Gujarat Titans
List में नौवें स्थान पर है गुजरात टाइटंस. इनका
- फेसबुक पर 7 लाख फैन है.
- वही इंस्टाग्राम पर 27 लाख.
- ट्विटर पर 4 लाख 73 हजार.
- और यूट्यूब पर 3 लाख 23 हजार है.
- इस तरह टोटल फॉलोवर 44 लाख 90 हजार है.
No - 8 Rajasthan Royals
आठवें स्थान पर है राजस्थान रॉयल्स. और इनका
- Facebook पर 42 लाख फैंस है.
- और Instagram पर 33 lakh.
- Twitter पर 27 लाख.
- और Youtube पर 7 लाख 71 हजार है.
- इस तरह total follower 1 करोड़ 11 लाख 70 हजार है.
No - 7 Sunrisers Hyderabad
तो सातवें नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद. और इनका
- फेसबुक पर 62 लाख लाइक्स है.
- और इंस्टाग्राम पर 32 lakh.
- ट्विटर पर भी 32 लाख.
- और यूट्यूब पर 7 लाख 90 हजार है.
- इस तरह टोटल फॉलोवर 1 करोड़ 37 लाख है.
No - 6 Delhi Capitals
लिस्ट में छटवे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल.
- फेसबुक पर इनका 84 लाख है.
- इंस्टाग्राम पर 35 lakh.
- ट्विटर पर 25 लाख.
- और यूट्यूब पर 8 लाख 15 हजार है.
- इस तरह टोटल फॉलोवर 1 करोड़ 52 लाख 10 हजार है.
No - 5 Punjab Kings
इसी के साथ पांचवे स्थान पर है पंजाब किंग्स.
- इनके फेसबुक पर 87 लाख लाइक्स है.
- और इंस्टाग्राम पर 30 lakh.
- ट्विटर पर 29 लाख.
- और यूट्यूब पर 8 लाख 81 हजार है.
- इस प्रकार टोटल fan following 1 करोड़ 54 लाख 80 हजार है.
. IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player 2024 | आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी top
. IPL 2024 Schedule And Venue | टाटा आईपीएल 2024 कब शुरू होगा मैच लिस्ट
No - 4 Kolkata Knight Riders
लिस्ट में चौथे नंबर पर है कोलकाता नाइट राइडर्स.
- इनके साथ फेसबुक पर 1 करोड़ 60 लाख लोग जुड़े हुए है.
- और इंस्टाग्राम पर 39 lakh.
- ट्विटर पर 52 लाख.
- और यूट्यूब पर 13 लाख है.
- इस प्रकार टोटल fan following 2 करोड़ 44 लाख है.
No - 3 Royal Challengers Bangalore
वही तीसरे स्थान पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर.
- फेसबुक पर इनके फैंस 95 लाख है.
- और इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 8 lakh.
- ट्विटर पर 67 लाख.
- और यूट्यूब पर 37 लाख है.
- इस प्रकार टोटल फैंस 3 करोड़ 70 लाख है.
No - 2 Mumbai Indians
तो सबसे ज्यादा follower के मामले में. दूसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस की टीम. इनके
- फेसबुक पर करीब 1 करोड़ 30 लाख लोग जुड़े हुए है.
- और इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 24 lakh.
- ट्विटर पर 81 लाख.
- और यूट्यूब पर 33 लाख है.
- इस प्रकार टोटल फॉलोवर 3 करोड़ 68 लाख 60 हजार है.
No - 1 Chennai Super Kings
तो लिस्ट में सबसे ज्यादा fan following के मामले में. number one पर है चेन्नई सुपर किंग्स. जोकि इनके
- Facebook पर 1 करोड़ 20 लाख फैन है.
- और Instagram पर 1 करोड़ 22 lakh.
- Twitter पर 97 लाख.
- और Youtube पर 29 लाख है.
- इस तरह Total Follower 3 करोड़ 68 लाख 70 हजार है.
तो दोस्तों यहां पर आपने जाना आईपीएल में सबसे ज्यादा फैन किस टीम का है के बारे में. जो कि लिस्ट में 10 वे नंबर पर है. lucknow super giants की टीम. और नंबर एक पर है chennai super kings.
Most fan following team in ipl 2024 video
ये भी पढे :
. IPL me sabse jyada wicket lene wala khiladi | most wicket in ipl history
तो ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे website के social page को follow जरूर करें. और इस post को शेयर करें.