जितनी भी गाड़ियां सड़कों पर चलती है उन सभी में number plate होता है. जिनमें उस वाहन की सभी detail मौजूद होती है. जैसे vehicle किस राज्य की है तथा उस राज्य के किस जिले से registration हुआ है. इसके अलावा गाड़ी के मालिक का नाम और अन्य विवरण गाड़ी की नंबर प्लेट में लिखे नंबरों से निकाला जा सकता है.
तो यहां हम आपको बिहार राज्य के आरटीओ कोड के बारे में बता रहे हैं. भारत के हर राज्य में district या city के लिए अलग-अलग transport department और उनके code होते हैं. जो यहां आप bihar के सभी rto code की list देख सकते हैं. साथ ही हम आपको बताएंगे कि bihar transport vehicle registration number search कर गाड़ी की डिटेल कैसे निकाल सकते हैं.
RTO Code क्या है?
आरटीओ कोड गाड़ी के नंबर प्लेट में राज्य के 2 नाम जो short में लिखे होते हैं. उसके बाद 2 अंकों का ही आरटीओ कोड होता है. इस कोड से यह पता लगाया जा सकता है कि व्हीकल राज्य के किस जिले या सिटी से रजिस्ट्रेशन हुआ है.
Bihar rto code list (बिहार आरटीओ कोड लिस्ट)
- BR-01 Patna
- BR-02 Gaya
- BR-03 Bhojpur
- BR-04 Chapra
- BR-05 Motihari
- BR-06 Muzaffarpur
- BR-07 Darbhanga
- BR-08 Munger
- BR-09 Begusarai
- BR-10 Bhagalpur
- BR-11 Purnea
- BR-19 Saharsa
- BR-21 Nalanda
- BR-22 Bettiah
- BR-24 Dehri
- BR-25 Jehanabad
- BR-26 Aurangabad
- BR-27 Nawada
- BR-28 Gopalganj
- BR-29 Siwan
- BR-30 Sitamarhi
- BR-31 Vaishali
- BR-32 Madhubani
- BR-33 Samastipur
- BR-34 Khagaria
- BR-37 Kishanganj
- BR-38 Araria
- BR-39 Katihar
- BR-43 Madhepura
- BR-44 Buxar
- BR-45 Bhabua
- BR-46 Jamui
- BR-50 Supaul
- BR-51 Banka
- BR-52 Sheikhpura
- BR-53 Lakhisarai
- BR-55 Sheohar
- BR-56 Arwal
- BR-57 Rohtas
ये भी पढ़े :
1.Goa (GA) RTO Code List | Goa Vehicle Information By Registration Number
2.AP Andhra Pradesh RTO Code List
3.UK RTO code list - uttarakhand के सभी आरटीओ number की लिस्ट
Bihar vehicle registration number check कैसे करे (Reistration number से vehicle information कैसे निकाले)
Step - 1 इसके लिए पहले आपको एक app अपने mobile मे install करना है जिसके लिए google play store पर जाए और search करे RTO Vehicle Information App इसके बाद क्लिक करके app को install करले या फिर नीचे दिए हुए लिंक पर click करे.
Link - RTO Vehicle Information App
Step - 2 अब app को open करे इसके बाद देखेंगे नीचे मे बहुत सारे option होंगे जिसमे आपको search vehicle पर click करना है.
Step - 3 Enter The Vehicle number - अब यहाँ पर आपको गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखा होता है. उसे बिना space दिए enter करें. इस तरह BR07LT1234 इसके बाद side मे search करने का option होगा उसपर click करे.
इसके बाद आप देख पाएंगे गाड़ी की सभी सामान्य जानकारी जैसे -
Ownership Details -
Owner name - इसमे vehicle मालिक का नाम होगा
Ownership - यहाँ गाड़ी का owner first है या second या जो भी है वो लिखा होगा.
Registration rto - गाड़ी किस rto से register हुआ है उसका name यहाँ होगा.
Vehicle Details -
Maker model - यहाँ vehicle company और model name देख सकते है.
Vehicle Class - इसमे देख पाएंगे scooter है या bike या car
Fuel Type - यहाँ petrol या diesel वो check कर सकते है
Fuel norms - fuel norms होगा तो available और नहीं होगा तो not available लिखा होगा
Engine number - इसमे vehicle के engine के कुछ number लिखे होंगे
Chassis No. - इसमे भी गाड़ी के कुछ chassis number देख सकते है
Important Dates -
Registration Date - registration कब हुआ था उसकी date check देख सकते है
Vehicle age - गाड़ी की age क्या वो यहाँ लिखी होगी
Fitness upto - fitness कब तक है उसकी date यहाँ दिया होगा
Insurance expiry - insuranace कब खतम होगा उसकी date देख सकते है.
Other Info -
Registration number - यहाँ registration number होगा जो गाड़ी के number plate मे लिखा रहता है.
Color - गाड़ी का color यहाँ लिखा होगा
Unloaded weight (kg) - वजन कितना है बिना किसी load के वो यहाँ दिया होगा.
Number of seats - vehicle मे कितनी सीट है यहाँ देख सकते है.
RC status - rc status active है या नहीं यहाँ देख सकते है.
Insurance Details -
Insurer name - किस agency द्वारा insurance हुई है उसका name यहाँ लिखा होगा.
Insurance expiry - उस vehicle का insurance कब तक है उसकी date यहाँ लिखी होगी. और expire हो चुकी होगी तो उसकी expiry date लिखी होगी.
Bihar rto code list pdf
बिहार आरटीओ कोड पीडीएफ़ फाइल मे देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
Pdf - Click here
ये भी पढ़े :
.Chhattisgarh cg rto code district wise list | छत्तीसगढ़ आरटीओ नम्बर
.बिहार के जिलों के नाम | how many district in bihar | bihar all district name in hindi
.Jharkhand JH Rto Code List | झारखंड के सभी आरटीओ नंबर की लिस्ट
bihar rto code list information आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को share जरूर करे