IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player 2024 | आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी top 10

 IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player Top 10 | आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी

Ipl एक t20 cricket match है जिसमे 20 over का game होता है. और इस 20 over के game मे 4 और 6 runs ज्यादा देखने को मिलते है. 50 over के match यानि one day के मुकाबले यहाँ पर runs कम बनते है. और player भी ज्यादा runs नहीं बना पाते. लेकिन बहुत से खिलाड़ी यहाँ पर century भी बना लेते है. तो आज हम आपको बताने जा रहे है ipl मे सबसे ज्यादा run बनाने वाले top 10 खिलाड़ी के बारे मे. 

IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player 2023  आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी top 10


यहाँ पर उन players के बारे मे जानेंगे जिन्होंने ipl की history मे अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए है. 


IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Khiladi (highest runs in ipl match)


  1. Virat Kohli
  2. Shikhar Dhawan 
  3. Rohit Sharma
  4. David Warner
  5. Suresh Raina
  6. AB de Villiers
  7. Chris Gayle
  8. Robin Uthappa
  9. MS Dhoni
  10. Dinesh Karthik

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 2024 


#01 Virat Kohli 

Runs - 6411

Ipl मे सबसे ज्यादा runs बनाने के मामले मे number 1 पर है विराट कोहली, कोहली ने यह runs 216 मैचों के 208 innings मे बनाए है. वहीं ipl मे उनका highest score 113 runs है. इसके अलावा अभी तक उन्होंने 5 शतक और 42 अर्ध शतक भी बनाए है. 


#02  Shikhar Dhawan 

Runs - 6086

Ipl मे सबसे अधिक runs बनाने वाले player की list मे दूसरे number पर है शिखर धवन. shikhar dhawan ने अब तक 6086 runs बनाए है. उन्होंने यह runs 199 पारियों मे बनाए है. आईपीएल मे उनका highest score 106 runs है. इसके अलावा उन्होंने अभी तक 2 century और 46 half century भी बनाए है. 


#03  Rohit Sharma

Runs - 5764

आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों मे तीसरे number पर है रोहित शर्मा. rohit sharma अभी तक 221 match खेल चुके है. जिनमे वह 216 innings मे 5764 runs बनाए है. ipl मे उनका highest score 109 runs है. साथ ही उन्होंने 1 शतक और 40 अर्ध शतक भी बनाए है. 


#04  David Warner

Runs - 5668

Ipl के top scorer मे 4 th number पर है david warner. वैसे तो डेविड वॉर्नर Australian cricket player है. lekin ipl मे वह फिलहाल delhi capitals की तरफ से खेल रहे है. बात करे ipl मे वह अभी तक 5668 runs बना चुके है. साथ ही 4 शतक और 53 अर्ध शतक भी बनाए है.


#05  Suresh Raina

Runs - 5528

इस लिस्ट मे पाँचवे नंबर पर है सुरेश रैना. ipl मे suresh raina ने अभी तक 205 match खेले है. जिनमे 200 पारियों मे वह कुल 5528 runs बनाए है. इस बीच उन्होंने 1 शतक और 39 अर्ध शतक भी बनाए है. आईपीएल मे उनका highest score 100 runs है. 


#06  AB de Villiers

Runs - 5162

Ipl most scorer की list मे 6th number पर है AB de Villiers वैसे तो ab de villiers South African cricket player है. फिलहाल वह ipl मे नहीं खेल रहे है. उन्होंने ipl मे 184 मैच खेले है जिनमे वह 170 innings मे 5162 runs बनाए है. उनका highest score 133 runs है. जिनमे 3 century और 40 half century शामिल है. 


#07  Chris Gayle

Runs - 4965


Ipl मे सबसे अधिक रन बनाने वाले player की list मे सातवें number पर है chris gayle. क्रिस गेल west indies और Jamaican cricket player है. ipl मे वह 142 match के 141 innings मे कुल 4965 runs बनाए है. ipl मे उनका highest score 175 runs है. जोकि सबसे ज्यादा है. वही शतक के मामले मे भी सबसे आगे है, उन्होंने अब तक 6 शतक और 31 अर्ध शतक बनाए है. 


#08  Robin Uthappa

Runs - 4950


आईपीएल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले batsman की list मे आठवें number पर है रॉबिन उथप्पा. robin uthappa ने अभी तक 201 match खेले है. जिनमे 194 matcho मे वह batting करते हुए कुल 4950 runs बनाए है. उनका highest score 88 है. शतक एक भी नहीं है वही 27 अर्ध शतक बना चुके है. 


#09  MS Dhoni

Runs - 4878

इस list मे 9th number पर है महेंद्र सिंह धोनी. dhoni ने अभी तक आईपीएल मे 228 मैच खेले है, जिनमे वह 200 मे batting करते हुए कुल 4878 runs बनाए है. 84 उनका highest score है. century एक भी नहीं है. और half century 24 है. 


#10  Dinesh Karthik

Runs - 4262

इस लिस्ट मे अंतिम 10 number पर है दिनेश कार्तिक. dinesh karthik ने ipl मे अब तक 222 match खेले है. जिनमे वह 201 match मे batting करते हुए total 4262 runs बनाए है. आईपीएल मे उनका highest score 97 run है. जिसमे शतक एक भी नहीं है जबकि 20 अर्ध शतक बना चुके है. 


 ये भी पढे : 





तो friends यहाँ पर आपने जाना ipl me sabse jyada run banane wale top 10 players के बारे मे. उम्मीद है आपको यह article अच्छा लगा होगा. तो इस post को social media पर share जरूर करे.  

Previous Post Next Post