IPL me sabse jyada six lagane vala khiladi list | आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के | most sixes in ipl history top 10

 IPL me sabse jyada six lagane vala khiladi list | आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के | most sixes in ipl by player top 10.

दोस्तों जैसे की आपको पता होगा ipl 20-20 cricket match है, जोकि इसमे player को खेलने के लिए समय कम मिलता है. इसलिए यहाँ पर खिलाड़ी का एक ही मकसद होता है की,  वह कम समय मे ज्यादा से ज्यादा रन बनाए. जिसके लिए वह खूब चौके और छक्के लगाता है. ipl मे आपने fours और sixes तो हर match मे देखे होंगे. पर क्या आपको पता है की आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे हैं.


IPL me sabse jyada six lagane vala khiladi list  आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के  most sixes in ipl history top 10


अगर नहीं पता तो आज हम इसी के बारे मे बताने जा रहे है, इस article मे हम जानेंगे उन top 10 players के बारे मे जिन्होंने अपने ipl career मे सबसे ज्यादा sixes लगाए है. 


IPL Me Sabse Jyada Six Kiske Hai ( Most Sixes In Ipl By Player Top 10 List)


  1. Chris Gayle
  2. AB de Villiers
  3. Rohit Sharma
  4. MS Dhoni
  5. Kieron Pollard
  6. Virat Kohli
  7. David Warner
  8. Suresh Raina
  9. Shane Watson
  10. Robin Uthappa


#10  Robin Uthappa

Sixes - 182


Ipl मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की list मे number 10 पर Robin Uthappa. uthappa ने अभी तक 182 sixes लगाए है. यह six उन्होंने 205 match के 197 innings मे लगाए है. साथ ही ipl मे उन्होंने 481 चौके भी लगाए है. runs की बात करे तो उन्होंने अभी तक कुल 4952 runs बनाए है. आईपीएल मे उनका Highest Score 88 है. 


#09  Shane Watson

Sixes - 190


Ipl मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले मे नौवे number पर है shane watson. watson ने अभी तक 190 सिक्स लगाए है. जोकि यह six वह 145 match के 141 innings मे बनाए है. साथ ही 376 चौके भी लगाए है. आईपीएल मे उनका highest स्कोर 117* और total runs 3874 है. 


#08 Suresh Raina

Sixes - 203


इस list मे आठवे number पर है suresh raina, रैना ने अभी तक 205 match खेले है, जिनमे वह 200 पारियों मे कुल 203 six लगाए है. साथ ही 506 चौके भी लगाए है. ipl मे वह totla 5528 runs बनाए है. और उनका Highest Score 100* है. 


#07 David Warner

Sixes - 211


Top की लिस्ट मे सातवें number पर है David Warner. वॉर्नर ने आईपीएल मे 211 छक्के लगाए है. यह record उन्होंने 162 पारियों मे बनाए है. साथ ही 561 चौके भी जड़े है. Highest Score 126 है. इसके अलावा आईपीएल मे अब तक 5881 runs बनाए है. 


#06 Virat Kohli

Sixes - 218


इस list मे छटवे number पर है Virat Kohli, कोहली ने आईपीएल मे 223 match खेले है. जिनमे वह 215 मैचो मे batting करते हुए 218 sixes लगाए है. चौकों मे भी उनका अच्छा record है जोकि अभी तक  578 fours लगाए है. runs के मामले मे वह सबसे आगे है. जोकि अब तक 6624 runs बनाए है. उनका Highest Score 113 है. 


#05 Kieron Pollard

Sixes - 223


Ipl me sabse jyada six marne wala player की list मे 5th number पर है Kieron Pollard. पोलार्ड ने अभी तक 223 sixes लगाए है. यह record उन्होंने 189 match के 171 innings मे बनाए है. चौके वह मात्र 218 लगाए है. कुल 3412 runs बनाए है. Highest Score 87* है. 


#04 MS Dhoni

Sixes - 229


List मे चौथे नंबर पर है mahendra singh dhoni जोकि indian team के सबसे सफल captain माने जाते है. आईपीएल मे उनका record भी काफी अच्छा है. जोकि उन्होंने अभी तक 234 match खेले है. जिनमे वह 206 मैचो मे batting करते हुए कुल 229 छक्के लगाए है. साथ ही 346 चौके भी जड़े है. Highest Score 84* है. और 4978 runs बनाए है. 


#03 Rohit Sharma

Sixes - 240


आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट मे तीसरे नंबर पर है hit man कहे जाने वाले रोहित शर्मा. rohit sharma ने अभी तक 240 sixes लगाए है. यह रिकार्ड उन्होंने 227 मैच के 222 पारियों मे बनाए है. अभी तक 519 चौके भी लगा चुके है. runs के मामले मे भी काफी अच्छा record है जोकि 5879 runs बनाए है. ipl मे उनका Highest Score 109* है. 


#02 AB de Villiers

Sixes - 251


List मे दूसरे number पर है AB de Villiers. डी विल्लियर्स ने अभी तक 251 छक्के लगाए. यह छक्के उन्होंने 184 मैचो के 170 पारियों मे लगाए है. इसके साथ ही इन्होंने 413 चौके भी लगाए है. आईपीएल मे उनका Highest Score 133* है. और अब तक 5162 runs बनाए है. 


01 Chris Gayle

Sixes - 357


तो ipl मे सबसे ज्यादा six लगाने वाले player है Chris Gayle. क्रिस गेल ने total 357 सिक्स लगाए है. और यह record उन्होंने मात्र 142 मैचो के 141 innings मे बनाए है. जोकि इस list मे सबसे कम मैचो मे सबसे ज्यादा six लगाने वाले खिलाड़ी भी है. इसके साथ गेल ने 405 चौके भी लगाए है. साथ ही ipl के एक मैच मे सबसे ज्यादा रन भी क्रिस गेल के नाम है जोकि उनका Highest Score 175* रन है. इसके अलावा आईपीएल मे वह अब तक 4965 रन बनाए है. 


IPL me sabse jyada six list video





 ये भी पढे : 

IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player 2024 | आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी top 10

IPL me sabse jyada wicket lene wala khiladi | most wicket in ipl history

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2008 से 2024 | ipl winners list all season


तो friends यहाँ पर आपने जाना ipl me sabse jyada six lagane wale top 10 players के बारे मे. उम्मीद है आपको यह article अच्छा लगा होगा. तो इस post को social media पर share जरूर करे.  

Previous Post Next Post