IPL me sabse jyada wicket lene wala khiladi | most wicket in ipl history
आईपीएल मे आपने चौके और छक्के का record तो बहुत देखे होंगे. पर आज हम आपको ipl me sabse jyada wicket lene wala player 2024 के बारे मे बताएंगे. इस list मे हम उन player के बारे मे बता रहे है जिन्होंने ipl history मे अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए है.
आईपीएल मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज Top 10
- Dwayne Bravo
- Lasith Malinga
- Amit Mishra
- Yuzvendra Chahal
- Piyush Chawla
- Ravichandran Ashwin
- Bhuvneshwar Kumar
- Harbhajan Singh
- Sunil Narine
- Jasprit Bumrah
Most Wickets In IPL History
Top 10 की list मे नौवे number पर है सुनील नारायण. sunil ने यह record 142 मैचो के 141 पारियों मे बनाए है. उन्होंने ipl मे अभी तक 149 विकेट लिए है. साथ ही 3680 runs भी बनाए है.
08 Harbhajan Singh
Wickets - 150
Sabse jyada wicket lene wala bowler की list मे आठवें number पर है हरभजन सिंह. harbhajan singh ने आईपीएल मे अब तक 158 match खेले है. जिनमे वह 156 innings मे bowling करते हुए total 150 wickets लिए है. इसके अलावा ipl मे वह 4320 runs भी बनाए है.
07 Bhuvneshwar Kumar
Wickets - 151
इस List मे सातवें number पर है भुवनेश्वर कुमार. Bhuvneshwar Kumar ने आईपीएल मे कुल 151 wickets लिए है. यह wickets उन्होंने 139 मैचो के 139 innings मे लिए है. साथ उन्होंने आईपीएल मे अभी तक 3782 runs भी बनाए है.
06 Ravichandran Ashwin
Wickets - 152
Ipl me sabse adhik wicket lene wale player की list मे छटवें नंबर पर है रविचंद्रन अश्विन. ashwin ने अपने ipl career मे अभी तक 175 match खेले है. जिनमे वह 172 innings मे कुल 152 wickets लिए है. साथ ही 4261 runs भी बनाए है.
05 Piyush Chawla
Wickets - 157
इस list मे पांचवें number पर है पीयूष चावला. piyush chawla ने ipl मे total 157 wickets लिए है. यह wickets उन्होंने 156 match के 164 innings मे लिए है. साथ ही आईपीएल मे 4301 runs भी बनाए है.
04 Yuzvendra Chahal
Wickets - 157
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे चौथे नंबर पर है यूज़वेन्द्र चहल. चहल ने ipl मे कुल 157 wickets लिए है. जोकि यह records वह 122 मैचो के 121 पारियों मे बनाए है. इसके अलावा ipl मे वह 3324 runs भी बनाए है.
03 Amit Mishra
Wickets - 166
इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर है अमित मिश्रा. amit mishra ने ipl मे 154 match खेले है. और 154 match मे उन्हे bowling करने का मौका भी मिला है. और इन 154 मैचो मे वह total 166 wickets लिए है. इसके साथ ही वह ipl मे 3976 runs भी बनाए है.
02 Lasith Malinga
Wickets - 170
Top 10 की list मे दूसरे number पर लसीथ मलिंगा. मलिंगा shri lanka के cricket player है. ipl मे वह mumbai indians की तरफ से खेलते थे. ipl मे वह अब तक 122 match के 122 innings मे कुल 170 wickets लिए है. साथ ही 3364 runs भी बनाए है.
01 Dwayne Bravo
Wickets - 181
तो ipl me sabse jyada wicket lene wala bowler है ड्वेन ब्रावो. ड्वेन ब्रावो westindies cricket player है. ipl मे वह mumbai indians और chennai super kings की तरफ से खलेते थे. इन्होंने आईपीएल मे 158 मैच खेले है. और 156 पारियों मे कुल 181 wickets लिए है. साथ ही आईपीएल मे 4320 runs भी बनाए है.
Sabse adhik wicket lene wala khiladi ipl video
ये भी पढे :
. IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player 2024 | आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी top
. आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2008 से 2024 | ipl winners list all season
तो इस list मे आपने जाना ipl मे सबसे ज्यादा wickets लेने वाले top 10 खिलाड़ी के बारे मे. उम्मीद है आपको यह post अच्छा लगा हो. तो इस article को social media पर share जरूर करे.