Ipl point table 2024 srh vs mi | tata आईपीएल पॉइंट टेबल लिस्ट new update
आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है. IPL 2024 का पहला मैच 22 मार्च को csk और rcb के बीच खेला गया था. बता दें कि टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 का फाइनल 28 मई को खेला जाना है. Ipl point table full list 2024
(1)
तो इस लिस्ट में चार मैच खेलने के बाद. तीन में जीतकर 6 पॉइंट के साथ टॉप पर है लखनऊ की टीम.
(2)
दूसरे नंबर पर है राजस्थान की टीम. जिसने तीन मैच खेले है जिसमे दो मैचों में जीत हासिल की है और उसका पॉइंट 4 अंक है.
(3)
इसी के साथ तीसरे नंबर पर है कोलकाता की टीम. उसने भी तीन मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है. और पॉइंट 4 अंक है.
(4)
चौथे नंबर पर है गुजरात की टीम. इन्होंने भी तीन में से दो मैच में जीत हासिल की है. और इनका भी पॉइंट 4 अंक है.
(5)
पांचवें नंबर पर है चेन्नई की टीम. इनका भी पॉइंट लगभग सेम है जो कि 3 में से 2 में जीत हासिल की है.
(6)
वही 4 पॉइंट के साथ छटवे नंबर पर है पंजाब की टीम. इन्होंने भी तीन मैचों में 2 में जीत हासिल की है.
(7)
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है बेंगलुरु की टीम. इन्होंने 3 मैचों में केवल एक मैच में जीत हासिल की है. और इनका पॉइंट अभी तक केवल दो है.
(8)
लिस्ट में आठवें नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद इनका भी पॉइंट 2 है. जो कि 3 मैचों में केवल एक में ही जीत हासिल की है.
(9)
इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है मुंबई की टीम. जो कि पिछले कई सीजन में अच्छा परफॉर्म करते आ रही थी. लेकिन इस सीजन में वह कुछ खास नहीं कर पाई. और अभी तक दो मैच खेले हैं. और दोनों मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
Yah Bhi padhe :
(10)
इसी के साथ उनका पॉइंट अभी तक जीरो है. लिस्ट में अंतिम 10 पर है दिल्ली कैपिटल. इन्होंने भी अभी तक जीत हासिल नहीं की है. जो कि तीन मैच में उन्हें तीनों में हार का सामना करना पड़ा है. और अभी तक इनका भी पॉइंट जीरो है.
तो दोस्तों अगला मैच दिल्ली कैपिटल और मुंबई के बीच होना है. देखते हैं इस मैच में कौन जीत हासिल करता है. और पॉइंट टेबल में बदलाव करता है.