Ipl me sabse jyada six kis team ke hai 2024 | आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम

Ipl me sabse jyada six kis team ke hai 2024 दोस्तों आईपीएल 2023 में आपने प्लेयर्स को. शतक और अर्धशतक बनाते हुए देखा होगा. साथ ही चौके और छक्के भी लगाते हुए देखे होंगे. पर क्या आपको पता है कि किस टीम द्वारा सबसे ज्यादा सिक्स लगाया गया है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स किस टीम द्वारा लगाया गया है. 


Ipl me sabse jyada six kis team ke hai 2023 | आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम


IPL Me Sabse Jyada Six 2023 List Team


No. 10 Delhi Capital

तो लिस्ट में दसवें नंबर पर है दिल्ली कैपिटल. इन्होंने इस सीजन 14 मैच खेले है जिनमें वह 67 सिक्स लगाए हैं.


No. 9 Sunrisers Hyderabad

नौवें स्थान पर है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम. इन्होंने 14 मैच में करीब 84 सिक्स लगाए हैं.


No. 8 Royal Challengers Bangalore

वही आठवें स्थान पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. इन्होंने 14 मैच में 107 सिक्स लगाए हैं.


No. 7 Rajasthan Royals

लिस्ट में सातवें स्थान पर है राजस्थान रॉयल्स. यह भीं 14 मैच खेले है जिनमे कुल 112 छक्के लगाए हैं.


No. 6 Lucknow Super Giants

लिस्ट में छटवे स्थान पर हैं लखनऊ सुपर जायंट्स. इन्होंने 15 मैच में करीब 115 सिक्स लगाए हैं.


No. 5 Punjab Kings

टॉप टॉप टेन की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है पंजाब किंग्स. टीम ने 14 मैच में 117 सिक्स लगाए हैं. पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर. जितेश शर्मा है इन्होंने 21 छक्के लगाए हैं.


No. 4 Gujarat Titans

वही लिस्ट में चौथे स्थान पर है गुजरात टाइटंस. गुजरात की टीम ने 17 मैचों में 124 छक्के लगाए हैं. और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स. शुभ्मन गिल ने लगाए हैं जो कि 33 सिक्स है. 


No. 3 Kolkata Knight Riders

लिस्ट में तीसरे नंबर की टीम है कोलकाता नाइट राइडर्स. यह गुजरात से सिर्फ एक सिक्स से आगे है. जो कि 125 छक्के लगाए हैं. और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29 सिक्स रिंकू सिंह ने लगाए हैं.


No. 2 Chennai Super Kings

तो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर की टीम है. इस सीजन की चैंपियंस टीम चेन्नई सुपर किंग्स. चेन्नई ने 16 मैच में करीब 133 सिक्स लगाए हैं. वही टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के. लगाने वाले प्लेयर है शिवम दुबे जिन्होंने 35 सिक्स लगाए हैं.


No. 1 Mumbai Indians

तो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर की टीम है मुंबई इंडियंस. इन्होंने इस सीजन प्ले ऑफ तक जगह बना पाईं. लेकिन विनर नही बन सकी. तो मुंबई ने 15 मैचों में टोटल 140 सिक्स लगाए हैं. और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के सूर्यकुमार यादव ने लगाए हैं. जोकि 28 छक्के उनके नाम है.


आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम 2023



 ये भी पढे : 

ipl 2023 me sabse jyada 50 kiske hai 2023 | आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

Ipl me sabse jyada 100 kiske hai list | आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक 2023 | ipl centuries list

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए हैं | ipl 2023 me sabse jyada four lagane wala khiladi


तो फ्रेंड्स आपकी फेवरेट टीम कौन सी है कमेंट करके जरूर बताएं. और इस post को शेयर करें. साथ ही social media page को सब्सक्राइब जरूर करें.

Previous Post Next Post