Ipl me sabse jyada 100 kiske hai list | आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक 2023 | ipl centuries list

 दोस्तों वनडे और टेस्ट मैच में खिलाड़ी के लिए. शतक लगाना कोई बड़ी बात नहीं होती. पर T20 क्रिकेट यानी 20 ओवर के मैच में. शतक लगाना थोड़ा मुश्किल काम रहता है. पर ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं. जो 20 ओवर के मैच में भी. 100 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं.


Ipl me sabse jyada 100 kiske hai list | आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक 2023 | ipl centuries list


तो आज हम आपको उन्हीं प्लेयर के बारे में बताने वाले हैं. जो आईपीएल 2023 के मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. तो आईपीएल 2023 में करीब 9 लोगों ने ही. शतक बना पाए हैं तो लिस्ट इस प्रकार से है.


Ipl me sabse jyada 100 kisne banaya hai (आईपीएल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी 2023)


No - 9 Cameron Green

Century - 1

नंबर नाइन पर है कैमरन ग्रीन. यह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. इन्होंने 16 मैच खेले हैं और 452 रन बनाए हैं. और शतक सिर्फ एक लगा पाए हैं.


No - 8 Suryakumar Yadav

Century - 1

नंबर आठ पर है सूर्यकुमार यादव. यह भी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. इन्होंने 16 मैच में 605 रन बनाए हैं. और सेंचुरी एक लगाएं हैं.


No - 7 Prabhsimran Singh

Century - 1

नंबर 7 पर है सिमरन सिंह यह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं. और इन्होंने 14 मैच में 358 रन बनाए हैं. और सेंचुरी एक ही लगाए हैं.


No - 6 Venkatesh Iyer

नंबर 6 पर है वेंकटेश अय्यर. यह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. और इन्होंने 14 मैच में 404 रन बनाए हैं. और शतक एक लगाए हैं. जो कि 104 रन की पारी खेली थी.


No - 5 Yashasvi Jaiswal

Century - 1

नंबर पांच पर है यशस्वी जयसवाल. यह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. इन्होंने 14 मैच में 625 रन बनाए हैं. और शतक एक लगाए हैं. जो कि 124 रन की पारी खेली थी.


No - 4 Harry Brook 

Century - 1

लिस्ट में नंबर चार पर हैं हैरी ब्रुक. यह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे थे. इन्होंने 11 मैच खेले है जिनमे 190 रन बनाए हैं. और शतक एक लगाए हैं.


No - 3 Heinrich Klaasen

Century - 1

वही तीसरे स्थान पर है हेनरिक क्लासेन. यह 12 मैच में 448 रन बनाए हैं. और शतक सिर्फ एक लगाए हैं.


No - 2 Virat Kohli

Century - 2

लिस्ट में नंबर दो पर हैं विराट कोहली. जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तरफ से खेलते हैं. इन्होंने 14 मैच खेले हैं और 639 रन बनाए हैं. वही सेंचुरी दो बार बनाए हैं. 


No - 1 Shubman Gill

Century - 3

तो लिस्ट में पहले नंबर पर है शुभ्मन गिल. जोकिं गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलते हैं. इस लिस्ट में यह सबसे ज्यादा 17 मैच खेले हैं. और 890 रन बनाए हैं जो सबसे अधिक है. और शतक भी सबसे ज्यादा तीन बार बनाए हैं.


Ipl me sabse jyada shatak (100) kiske hai 2023




 ये भी पढे  : 

Ipl orange cap and purple cap winners list 2023 | आईपीएल ऑरेंज कैप पर्पल कैप लिस्ट 2023

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए हैं | ipl 2023 me sabse jyada four lagane wala khiladi

आईपीएल मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी 2023 | most wicket in ipl cricket top 10 player


तो फ्रेंड्स यहां आपने जाना आईपीएल में. शतक लगाने वाले प्लेयर्स के बारे में. आशा है आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा. तो इसे post को शेयर जरूर करें. और चैनल हमारे social page को सब्सक्राइब करें.

Previous Post Next Post