Test match me sabse jyada run banane vala khiladi top 10 list | most runs in test cricket history

दोस्तों आज के इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप टेन बल्लेबाज के बारे में. अगर आपको जानना है test cricket me sabse jyada run kisne banaya है तो इस post को पूरा पढे. 


Test match me sabse jyada run banane vala khiladi top 10 list | most runs in test cricket history


जैसे कि आपको पता होगा टेस्ट क्रिकेट में ओवर की लिमिट नहीं होती. और यहां पर प्लेयर को 1 मैच में. 2 बार बैटिंग करने का मौका मिलता है. ऐसे में खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रन बना पाता है. इसलिए टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल और 4 सेंचुरी भी. एक ही मैच के अंदर देखने को मिल चुका है.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज Top 10 List 


No. 10 - Allon Border (Australia)

तो चलिए शुरुआत करते हैं इस लिस्ट में 10वे नंबर के प्लेयर के बारे में. तो उसका नाम है एलन बॉर्डर. यह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट प्लेयर है. इन्होंने 1978 से 1994 तक टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमे यह 156 मैच के 265 पारियों में कुल 11174 रन बनाए हैं. और इनका हाईएस्ट स्कोर 205 रन है.


No. 9 - Mahela Jayawardene (Sri Lanka)

लिस्ट में नौवें नंबर पर है महेला जयवर्धने. यह श्रीलंकन क्रिकेट प्लेयर हैं. इन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 1997 से किया था. और 2014 तक खेल पाए हैं. और यह 149 मैचों के 252 पारियों में कुल 11814 रन बनाए हैं. और यह टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं. जो कि इनका हाईएस्ट स्कोर 373 रन है.


No. 8 - Shivnarine Chandrapaul ( West Indies)

लिस्ट में नंबर आठ पर हैं शिवनारायण चंद्रपॉल. यह वेस्टइंडीज क्रिकेट प्लेयर हैं. इन्होंने 1994 से 2015 तक टेस्ट क्रिकेट खेले हैं. और 164 मैच के 280 पारियों में कुल 11867 रन बनाए हैं. और यह टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. जो कि इनका हाईएस्ट स्कोर 203 नाबाद हैं.


No. 7 - Brian Lara ( West Indies)

वही नंबर 7 पर है वेस्टइंडीज के ही प्लेयर ब्रेन लारा. यह 1990 से 2006 तक टेस्ट क्रिकेट खेले हैं. और 131 मैचों के 232 इनिंग्स में करीब 11953 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में. एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है. जो कि 400 रन बनाए हैं. यानी एक ही टेस्ट मैच में चार बार सेंचुरी बनाने में कामयाब रहे हैं. और यह रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है.


No. 6 - Kumar Sangakkara (Sri Lanka)

तो लिस्ट में छठवें स्थान पर है कुमार संगकारा. यह श्री लंकन क्रिकेट प्लेयर हैं. यह 2000 से 2015 तक टेस्ट मैच खेले हैं. और 134 मैच के 233 पारियों में कुल 12400 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यह ट्रिपल सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे हैं. जो कि इनका हाईएस्ट स्कोर 319 रन है.


No. 5 - Alastair Cook (England)

टॉप टेन की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं अलसटायर कूक. यह इंग्लैंड के क्रिकेट प्लेयर हैं. यह 2006 से 2018 तक 161 मैच खेले हैं. जिनमें यह 291 पारियों में 12472 रन बनाए हैं. और इनका हाईएस्ट स्कोर 294 रन है. 


No. 4 - Rahul Dravid (India)

लिस्ट में नंबर चार पर है राहुल द्रविड़ यह इंडियन क्रिकेट प्लेयर है. इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1996 से किया था. और लास्ट 2012 तक खेले हैं. जिनमें यह 164 मैचों के 286 पारियों में कुल 13288 रन बनाए हैं. और टेस्ट क्रिकेट में इनका हाईएस्ट स्कोर 270 रन है.


No. 3 - Jacques Kallis (South Africa)

इसी के साथ नंबर तीन पर है जैक्स कालिस. यह साउथ अफ्रीका के क्रिकेट प्लेयर हैं. ईन्होंने 1995 से 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेले हैं. जिनमें यह 166 मैच के 280 इनिंग्स में कुल 13289 रन बनाए हैं. और इनका हाईएस्ट स्कोर 224 रन है.


No. 2 - Ricky Ponting (Australia)

टॉप टेन की लिस्ट में सेकंड नंबर पर है रिकी पोंटिंग. यह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट प्लेयर है. उन्होंने 1995 से 2012 तक 168 मैच खेले हैं. जिनमें 287 पारियों में कुल 13378 रन बनाए हैं. और इनका हाईएस्ट स्कोर 257 रन है.


No. 1 - Sachin Tendulkar (India)

तो लिस्ट में नंबर वन पर है सचिन तेंदुलकर. यह इंडियन क्रिकेटर हैं. यह 1989 से 2013 तक 200 मैच खेले हैं. जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में. सबसे अधिक 200 मैच खेलने वाले इकलौते प्लेयर हैं. जो कि इन्होंने 329 इनिंग्स में करीब 15921 रन बनाए हैं. और टेस्ट क्रिकेट में इनका हाईएस्ट स्कोर 248 रन नबाद है. वैसे तो सचिन के नाम कई रिकॉर्ड है. चाहे वह टेस्ट हो या वनडे क्रिकेट. दोनो फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन और शतक के मामले में भी आगे हैं.


Most Runs In Test Cricket History Top 10 List




 ये भी पढे : 

Ipl me sabse jyada six kis team ke hai 2024 | आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम

ipl 2023 me sabse jyada 50 kiske hai 2024 | आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player 2024 | आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी top


तो दोस्तों यहां अपने जाना टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप टेन खिलाड़ी के बारे में. आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. तो इस post को शेयर करे. और हमारे social page को सब्सक्राइब जरूर करें.

Previous Post Next Post