Cg ration card navinikaran app | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण ऑनलाइन कैसे करे

दोस्तों जैसे की आपको पता होगा छत्तीसगढ़ राज्य मे अब राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है, और इसके लिए 2 तरीके दिए गए जिसमे पहले तरीके से आप घर बैठे online अपने mobile phone से navinikaran कर सकते है. और दूसरे तरीके मे आप अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी करा सकते है. 

तो यहाँ पर हम cg ration card navinikaran online कैसे करे के बारे मे पूरी जानकारी बताने जा रहे है, साथ ही कुछ जरूरी चीजों के बारे मे बताएंगे जोकि नवीनीकरण करने के लिए आवश्यक होगी. 


Cg ration card navinikaran kaise karen  chhattisgarh ration card update  cg ration card navinikaran app



Cg Ration Card Renewal Online Apply करने के लिए जरूरी चीजे 


  1. छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए कार्ड मे किसी भी एक सदस्य का ekyc होना जरूरी है. 
  2. Ration card मे कोई भी mobile number link होना जरूरी है
तो यह दोनों चीजे आपके राशन कार्ड मे होना जरूरी है तभी आप नवीनीकरण कर पाएंगे. 


CG Ration मे Mobile Number कैसे जोड़े 

सीजी राशन कार्ड मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन जोड़ने के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है, इसलिए आपको अपने नजदीकी राशन दुकान मे जाना होगा. वहाँ पर अपना mobile number देंगे उसके बाद कुछ ही दिन मे number आपके राशन से card से link हो जाएगा. 


Chhattisgarh Ration Card Ekyc कैसे करे

अगर आपके राशन मे किसी भी सदस्य का ekyc नहीं हुआ है, तो इससे आपको राशन मिलना बंद हो जाएगा. तो छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ईकेवायसी ऑनलाइन करने के लिए भी यहाँ पर कोई सुविधा नहीं दी गई है इसलिए आपको अपने नजदीक के राशन दुकान मे जाना होगा, साथ मे आधार कार्ड और राशन लेकर जरूर जाए. 

आपके कार्ड मे जीतने भी सदस्य है उन्हे स्वयं जाना होगा क्यूंकी fingerprint के माध्यम से ekyc किया जाता है. 


यह भी पढे :

Mahtari Vandana Yojana 2024 Apply Online Mobile Se Kaise Bhare | महतारी वंदन योजना फॉर्म

Mahtari Vandana Yojana Form PDF 2024 | महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फॉर्म


CG Ration Card Navinikaran App से नवीनीकरण कैसे करे


Step - 1 सबसे पहले अपने mobile मे cg khadya app को install करना होगा जिसके लिए नीचे बताए गए steps को follow करे. 

1. इसके लिए google पर search करे cg khadya और नीचे website पर click करे. 

2. Site पर जाने के बाद थोड़ा नीचे जाना है यहाँ पर लिखा होगा राशन नवीनीकरण हेतु app download करे, तो इसपर click कर देना है. 

3. Click करते ही app install होना start हो जाएगा, जिसे open करना है. 


Step - 2 

1. अब ओपन करें. अब परमिशन को एलो कर देना है. 

2. इसके बाद राशन कार्ड नवीनीकरण लिखा होगा उस पर क्लिक करें. 

3. अब यहां फर्स्ट ऑप्शन राशन कार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करना है. 

4. यहां पर आप राशन कार्ड का नवीनीकरण दो तरीके से कर सकते हैं. 

5. पहला है क्यूआर कोड. जिसके लिए क्यूआर कोड वाले जगह पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ऑन हो जाएगा. अब आपके राशन कार्ड में जो क्यूआर कोड होगा उसे स्कैन करके नवीनीकरण कर सकते हैं. क्यूआर कोड राशन कार्ड के फ्रंट पेज में फोटो के नीचे मिल जाएगा. अगर क्यूआर कोड सही से प्रिंट नहीं हुआ होगा. तो आपका नवीनीकरण नहीं हो पाएगा. 


तो इसके जगह आप राशन कार्ड का नंबर इंटर करके नवीनीकरण कर सकते हैं. 

1. जिसके लिए यहां नीचे अपने राशन कार्ड का नंबर एंटर करें. यह नंबर आपको कार्ड के सबसे ऊपर में लिखा हुआ मिल जाएगा. 

2. इसके बाद जो राशन कार्ड से मोबाइल नंबर से लिंक होगा उसे यहां एंटर करें. 

3. अब यहां सत्यापित करें पर क्लिक करें. 


Step - 3 

अब यहां आपके राशन कार्ड की सभी डिटेल आ जाएगी. जैसे राशन कार्ड किसके नाम पर है. और उसमें कितने सदस्य शामिल है. इसके अलावा यहां पर देख पाएंगे सभी सदस्य का केवाईसी हुआ है या नही. अगर हुआ है तो यहां पूर्ण लिखा होगा. अगर किसी का नही हुआ है. तो अपने नजदीकी राशन दुकान में जाकर करवा सकते हैं. 

1. इसके बाद यहां छोटा सा बॉक्स बना होगा उसपर क्लिक कर देना है. 

2. अब यहां नीचे राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन करे पर क्लिक कर देना है. 

3. यहां पर कुछ समय लोडिंग ले सकता है. और हो सकता है सर्वर प्रोब्लम के वजह से फेल्ड भी हो जाए.अगर ऐसा होता है तो आपको दोबारा से. राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर एंटर कर ट्राई करना है. 

4. जैसे ही आपका सेकंड स्टेप कंप्लीट हो जाता है. तो यहां पर लिख कर आ जायेगा की. नवीनिकरन स्वीकार कर लिया गया है. इसके बाद आप अपने नए राशन कार्ड का पीडीएफ. एक माह के भीतर डाउनलोड कर पाएंगे. 


राशन कार्ड नवीनीकरण हुआ या नहीं कैसे चेक करे


अगर आप चेक करना चाहते हैं कि. आपका नवीनीकरण सही से हुआ है या नहीं. 

1. तो उसके लिए इस ऐप के होम पेज पर आना है. 

2. और यहां राशन कार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करना है. 

3. इसके बाद सेकंड ऑप्शन. राशन कार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे पर क्लिक करना है. 

4. अब यहां राशन कार्ड नंबर एंटर कर. 

5. अब नवीनीकरण जांचे पर क्लिक करना है. 


तो अगर आपने सभी स्टेप कंप्लीट कर लिया होगा. तो यहां पर लिखा होगा. आपके राशन कार्ड के नवीनीकरन का आवेदन. पूर्व में स्वीकार कर लिया गया है. 


Video Dekhe : 



यह भी पढे :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? और 6000 रुपये फ्री मे कैसे प्राप्त करे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट | PM Kisan Beneficiary List


तो दोस्तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से. घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से. राशन कार्ड का नवीनीकरण कर सकते है.पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें.

Previous Post Next Post