Mahtari Vandana Yojana 2024 Apply Online Mobile Se Kaise Bhare | महतारी वंदन योजना फॉर्म

 दोस्तों इस post मे हम cg mahtari vandan yojana form online kaise bhare के बारे मे पूरी जानकारी बताने जा रहे है, अगर आपको नहीं पता की छत्तीसगढ़ vandana yojana kya hai और इसके लिए क्या-क्या document लगेगा और 12000 रुपये कैसे मिलेगा तो जानकारी को पूरा पढे. 


Mahtari Vandana Yojana 2024 Apply Online Mobile Se Kaise Bhare | महतारी वंदन योजना फॉर्म

  


Cg Mahtari Vandan Yojana क्या है? 

यह cg government द्वारा चलाई जा रही ऐसी योजना है जिसके तहत प्रदेश के गरीब महिलाओ को 1000 रुपये प्रति माह यानि साल के 12000 रुपये दिया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु दिया जा रहा है. 


Mahtari Vandana Yojana Mein Kya-Kya Document Lagega (जरूरी दस्तावेज)


  1. आधार कार्ड (अनिवार्य)
  2. फोटो (अनिवार्य)
  3. स्वघोषित शपथ पत्र (अनिवार्य)
  4. बैंक पासबुक (अनिवार्य)
  5. राशन कार्ड (अनिवार्य नहीं)
  6. निवास प्रमाण पत्र - राशन कार्ड / आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र (अनिवार्य नहीं)
  7. पैन कार्ड ((अनिवार्य नहीं)
  8. पति का पैन कार्ड (अनिवार्य नहीं)
  9. विवाहित होने का प्रमाण पत्र - मैरिज सर्टिफिकेट या पार्षद सरपंच द्वारा जारी (अनिवार्य नहीं)

Mahtari Vandana Yojana Form Pdf


आवेदन फॉर्म - लिंक 
सवघोषित सपथ पत्र - लिंक 


Mahtari Vandana Yojana Form Kaise Bharen Online (महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें)


 Step - 1 


1. सीजी महतारी वंदन योजना का फॉर्म. ऑनलाइन अपने मोबाइल से भरने के लिए. फोन में कोई भी ब्राउज़र ओपन करले जैसे गूगल क्रोम. 

2. अब गूगल में सीजी mahtari vandana yojana लिखकर search कर देना है. अब नीचे साईट का नाम लिखा होगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है. 

3. अब site मे ऊपर three line पर क्लिक करना है. 

4. इसके बाद हितग्राही लॉगिन पर क्लिक करना है. 


 Step - 2 


1. फॉर्म भरने से पहले आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. जिसे आपको पढ़ लेना है. इसके बाद छोटा बॉक्स बना होगा उस पर टिक कर देंगे. 

2. अब mobile number एंटर कर देंगे. ध्यान रहे एक ही मोबाइल नंबर से एक व्यक्ति का फॉर्म भर सकते हैं. अगर दूसरे व्यक्ति का करना हो. तो दूसरा मोबाइल नंबर इंटर करना होगा. 

3. इसके बाद यहां पीला कलर में कैप्चा में जो नंबर लिखा होगा. उसे ऊपर में बिल्कुल वैसे ही इंटर कर देंगे. 

4. इसके बाद ओटीपी भेजें पर क्लिक कर देंगे. अब जो मोबाइल नंबर इंटर किए होंगे. उस पर ओटीपी कोड आएगा उसे otp वाले जगह पर इंटर कर देंगे. 

5. और कैप्चा में जो नीचे नंबर लिखा होगा उसे वैसे ही इंटर कर देंगे. इसके बाद सबमिट करें पर क्लिक कर देंगे.


Video :



Step - 3 


1. तो फॉर्म भरने के लिए यहां पर पहले. आवेदिका का प्रकार सिलेक्ट करेंगे. जैसे विवाहित है या विधवा या तलाकशुदा जो भीं है उसे सेलेक्ट करे.

2.  इसके बाद आप आवेदिका का नाम आधार कार्ड के अनुसार भर लेंगे. 

3. और यहां पर पति का नाम एंटर करेंगे. 

4. इसके नीचे आवेदिका का पिता का नाम यहां एंटर कर देंगे. वैसे यह ऑप्शनल है अगर पता नही तो छोड़ सकते हैं. 

5. अब आवेदिका का जन्म तिथि यहां से क्लिक करके सिलेक्ट करेंगे. तो पहले ईयर को सेलेक्ट करने के लिए. यहां ऊपर सन दिया होगा उसपर क्लिक करे. फिर जन्म का वर्ष को सेलेक्ट कर लेंगे. अब जन्म का महीना सेलेक्ट करने के लिए. यहां एरो बना होगा उसे आगे पीछे करेंगे तो महीना का नाम दिखाई देगा. इसके बाद जन्म का जो डेट है उस उसपर क्लिक कर देंगे. और यहां सेट पर क्लिक कर देना है. इसके बाद पूरा डेट ऑफ बर्थ यहां पर दिखाई देगा. 


6. जन्मतिथि के सत्यापन हेतु दस्तावेज के लिए यहां पर. कोई भी एक डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर लेंगे जोभी आपके पास है. जैसे जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो उसके जगह. आधार कार्ड या परिचय पत्र या दसवी की अंकसूची. को सेलेक्ट कर सकते हैं. 


7. अब आवेदिका की जाती यहां पर लिख देंगे. 

8. और यहां आवेदिका का वर्ग को सेलेक्ट करे. अगर आवेदिका पिछड़ी जनजाति से है तो यहां हां को सेलेक्ट करे. और नही है तो नही को सेलेक्ट करे. 

9. अगर पिछड़ी जनजाति से है तो यहां कुछ श्रेणी दिया होगा. तो इनमे से जो भी है वो सेलेक्ट करेंगे. 

10. इसके बाद यहां जिला को सेलेक्ट कर लेंगे. 

11. अब यहां क्षेत्र को सेलेक्ट करेंगे कि आप ग्रामीण से है या शहरी क्षेत्र से. 


12. अब यहां ब्लॉक पर क्लिक करेंगे तो. आपके ग्राम पंचायत या नगर निगम का नाम दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट कर लेंगे. 

13. इसके बाद परियोजना पर क्लिक करके अपने शहर या पंचायत को सेलेक्ट कर लेंगे. 

14. अब नीचे सेक्टर पर क्लिक करके अपने सेक्टर. या पास के सेक्टर को सेलेक्ट कर लेंगे. 


15. इसके बाद अपने ग्राम या वार्ड को सेलेक्ट करेंगे. 

16. अब यहां अपने गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र को सेलेक्ट करे. 

17. यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र कोड ऑटोमैटिक आ जायेगा. तो इसे भरने की जरूरत नहीं. 

18. इसके बाद अपने एरिया का पिन कोड भरना है. 

19. यहां आवेदीका का आधार नंबर भरना है. 

20. पति का आधार नंबर चाहे तो भर सकते हैं नहीं तो छोड़ दें. 

21. पैन कार्ड का नंबर है तो यहां डाल देंगे नहीं तो इसे भी छोड़ सकते हैं. 


22. पति का पैन नंबर डालने की भी जरूरत नहीं है यह ऑप्शनल है. 

23. यहां मोबाइल नंबर पहले से होगा. 

24. नीचे में आप वैकल्पिक नंबर कोई और देना चाहे तो इंटर कर देंगे. 

25. अब यहां राशन कार्ड का नंबर इंटर कर देंगे. 

26. और यहां राशन कार्डधारी का नाम इंटर कर देंगे. 


 Step - 4 

यहां हितग्राही के पात्र अपात्र की जानकारी में. आपको सभी में नहीं को सेलेक्ट कर लेना है. 


 Step - 5


1. अब यहां आवेदिका का जीस भी बैंक में खाता होगा. उस बैंक का नाम यहां लिख देंगे. 

2. और उसके नीचे बैंक का आईएफएससी कोड एंटर करेंगे. 

3. और उसके नीचे बैंक अकाउंट नंबर डाल देना है. 


 Step - 6

अब यहां डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कुछ फॉर्मेट दिया होगा. जैसे जेपीजी. जेपीईजी. और पीएनजी. साथ ही जो डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे उसका साइज. 100 के बी से कम होना चाहिए. तो आप 90 से 97 के बी तक रख लेंगे. 

फॉर्म भरने से पहले सभी डॉक्यूमेंट का साइज आप कम करके रख लेंगे. और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा यह हम आपको नीचे बता रहे हैं. 


1. तो यहां पर आवेदिका का आधार कार्ड को अपलोड करना है. ध्यान रहे आधार कार्ड का दोनो तरफ का फोटो एक ही पेज में सेट करके लगाना है. तो अपलोड करने के लिए यहां चूस फाइल पर क्लिक करके. मीडिया पर क्लिक कर अपने मोबाइल से. आधार कार्ड को क्लिक करके सिलेक्ट कर लेंगे. 

आप चाहे तो डॉक्यूमेंट का साइज कम करने के बाद. उसका नाम लिख देंगे इससे आपको डॉक्यूमेंट. पहचान करने में आसानी होगी. 

यहां पर जो स्टार बना होगा उन्ही डॉक्यूमेंट को अपलोड करना अनिवार्य है. जिनमें स्टार नहीं बना है उन्हें आप छोड़ भी सकते हैं. 


2. इसके बाद बैंक पासबुक को अपलोड करना है. 


3. इसके बाद निवास प्रमाण पत्र को अपलोड करना है. अगर आपके पास निवास प्रमाण पत्र नहीं है. तो उसके जगह आधार कार्ड. राशन कार्ड. या परिचय पत्र को अपलोड कर सकते हैं. 


4. अब यहां आवेदिका का फोटो अपलोड कर देंगे.

5. यहां राशन कार्ड का फोटो अपलोड कर देंगे. 

6. अगर आवेदिका का पैन कार्ड है. तो उसे अपलोड कर सकते है. 

7. यहां पर विवाहित होने का प्रमाण पत्र अपलोड कर देंगे. इसके लिए पार्षद सरपंच का भी चल जाएगा. अगर इनमें से कुछ भी नहीं है तो आप इसे भी छोड़ सकते हैं. 


8. इसके बाद स्वघोषित सपथ पत्र को यहां से अपलोड करेंगे. यह सपथ पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करके. उसका प्रिंट निकलवाकर भर सकते हैं. जिसका लिंक आपको नीचे में मिल जाएगा. यह फॉर्म आपको आंगनबाड़ी. ग्रामपंचायत. निगम. या शिविर जो लगता है वहां पर भी मिल जाएगा.


 Step - 7

इसके बाद जो सभी डिटेल भरे होंगे उन्हें पढ़ लेना है. अगर कोई मिस्टेक है तो उसे सुधार लेंगे. 

1. इसके बाद यहां छोटा बॉक्स बना होगा उस पर क्लिक करके टीक कर देंगे. 

2. और नीचे सबमिट पर क्लिक करेंगे. 

3. इसके बाद हितग्राही सफलतापूर्वक पंजीकृत किया गया है. इस तरह लिख कर आ जाएगा. इसका मतलब आपका फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट हो चुका है. 

4. अब यहां ओके लिखा होगा उस पर क्लिक कर देंगे. 


तो इस तरह से आप महतारी वंदन योजना का फॉर्म आसानी से भर सकते हैं. 


आवेदन की स्तिथि और भुगतान की जानकारी कैसे चेक करे


अगर आपको अपने आवेदन की स्थिति. और जो पैसा आएगा उसके भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं. 

1. साइट के होम पेज में आना है. 

2. और तीन लाइन पर क्लिक करना है. 

3. इसके बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक कर देना है. हालांकि अभी यह एक्टिव नहीं हुआ है. जब यह चालू हो जाए तब आप अपने. आवेदन और भुगतान की स्थिति की जानकारी देख पाएंगे. 


यह भी पढे :

Cg ration card navinikaran app | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण ऑनलाइन कैसे करे

Mahtari Vandana Yojana Form PDF 2024 | महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फॉर्म


तो फ्रेंड्स post अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. ताकि उन्हें भी फॉर्म भरने में आसानी हो. और इस हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले.

Previous Post Next Post