Mahtari Vandana Yojana Form PDF 2024 | महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फॉर्म

 दोस्तों अगर आप mahtari vandan yojana form pdf  download करना चाहते हैं. तो इस post को पूरा पढे. यहां हम step by step सभी जानकारी बताने जा रहे हैं. जिससे आप आसानी से महतारी वंदन योजना का फॉर्म. अपने मोबाइल से डाउनलोड कर पाएंगे. और उसका प्रिंट निकलवा कर भर सकते हैं.

 

Mahtari vandana yojana form pdf  महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फॉर्म pdf me save kaise kare mobile me


Mahtari Vandana Yojana Form Pdf (महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फॉर्म कैसे भरें)


Step - 1 तो इसके लिए अपने mobile में कोई भी. internet browser को open कर लेना है. जैसे google chrome. अब google में आपको search करना है. mahtari vandan yojana. 


Step - 2 Search  करने के बाद नीचे आएंगे. तो देख पाएंगे website का नाम लिखा होगा. mahtari vandan cg state.gov.in. तो इस पर आपको क्लिक कर देना है. 


Step - 3  इसके बाद website open हो जाएगा. तो यहां पर आपको three line दिया होगा उस पर क्लिक कर देना है. 


Step - 4  Avedan Form - इसके बाद यहां आवेदन पत्र लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना है. अब यहां pdf खोलने के लिए. कोई एक app को ओपन करने को कहा जायेगा. जैसे google drive होगा तो नीचे just ones पर क्लिक कर देंगे. 

इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा. जोकि 2 पेज में होगा. तो इस तरह से फॉर्म डाउनलोड भी जाएगा. अगर नहीं होता तो इसके लिए browser मे ऊपर तीन डॉट होगा. उस पर क्लिक करना है. इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक कर देंगे. अब फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा. 

अब आपको बैक आ जाना है. 


Step -5 Sapath Patra - इसके बाद site मे फिर से तीन लाइन पर click करना है, और शपथ पत्र पर क्लिक करना है. क्योंकि आवेदन पत्र के साथ आपको. शपथ पत्र का फॉर्म भी जमा करना होगा. तो शपथ पत्र पर क्लिक कर देंगे. 

पहले की तरह यहां भी आपको पीडीएफ खोलने के लिए. just ones पर क्लिक कर देना है. यह शपथ पत्र सिंगल पेज का होगा. तो इसे भी download करने के लिए तीन डॉट पर क्लिक करना है. इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक कर देंगे. 

इस तरह शपथ पत्र भी आपके mobile me save हो जाएगा. 


Video -



Pdf form को mobile मे कैसे देखे


Step - 1 इन फॉर्म को देखने के लिए अपने mobile में. google file को ओपन कर लेना है. या फिर आपके मोबाइल में जो भी. file manager app होगा उसे ओपन कर ले. 


Step - 2 अब download लिखा होगा उस पर क्लिक कर देंगे. या फिर यहां नीचे में document लिखा होगा उस पर क्लिक कर देंगे. 

Step - 3 अब देख पाएंगे फॉर्म का नाम लिखा होगा. शपथ पत्र और महतारी वंदन योजना फॉर्म. जो कि यह पीडीएफ फॉर्मेट में होगा. तो इन फॉर्म्स को आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर में जाकर. इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं. 

और इन्हें भर कर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी. ग्राम पंचायत. या नगर निगम. या फिर शिविर में जाकर जमा कर सकते हैं. इन फॉर्म्स को आप डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं. जिसका लिंक हमने ऊपर में दे दिया है. 


ये भी पढे - 

Mahtari Vandana Yojana 2024 Apply Online Mobile Se Kaise Bhare | महतारी वंदन योजना फॉर्म

Cg ration card navinikaran app | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण ऑनलाइन कैसे करे


इसके अलावा अगर आपको जानना है कि. इन फॉर्म्स को कैसे भरना है. तो उसका लिंक भी आपको post में मिल जाएगा. तो दोस्तो जानकारी अच्छा लगा. हो तो इसे शेयर करके. चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें

Previous Post Next Post