राजस्थान की जीत के बाद बदल गया आईपीएल का पॉइंट टेबल | ipl points table 2023 today 13 April new list
IPL season 16 2023 का पहला मैच 31 मार्च को chennai super kings और gujarat titans के बीच खेला गया था. बता दें कि tournament में 74 मैच खेले जाएंगे. ipl 2023 का final 28 मई को खेला जाना है.
फिलहाल ipl मे अभी तक 17 match खेले जा चुके है. जोकि पिछला chennai super kings और rajasthan royales के बीच खेला गया. और इस मैच मे rajasthan ने जीत हासिल की. इसी के साथ पॉइंट table मे बदलाव हो गया है. जोकि नया list इस प्रकार है.
(1)
तो इस लिस्ट में चार मैच खेलने के बाद. 3 में जीतकर 6 पॉइंट के साथ top पर आ गई है राजस्थान की टीम.
(2)
दूसरे नंबर पर है लखनऊ की टीम. जिसने 4 मैच खेले है जिसमे 3 मैचों में जीत हासिल की है और उसका पॉइंट 6 अंक है.
(3)
वहीं तीसरे नंबर पर है कोलकाता की टीम. उसने तीन मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है. और पॉइंट 4 अंक है.
(4)
इसी के साथ चौथे नंबर पर है गुजरात की टीम. इन्होंने भी तीन में से दो मैच में जीत हासिल की है. और इनका भी पॉइंट 4 अंक है.
(5)
पांचवें नंबर पर है चेन्नई की टीम. इनका भी पॉइंट 4 है जो कि 4 में से 2 में जीत हासिल की है.
(6)
वही 4 पॉइंट के साथ छटवे नंबर पर है punjab की team. इन्होंने भी तीन मैचों में 2 में जीत हासिल की है.
(7)
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है rcb यानि banglore की टीम. इन्होंने 3 मैचों में केवल एक मैच में जीत हासिल की है. और इनका पॉइंट अभी तक केवल 2 है.
(8)
मुंबई इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है. जो कि 3 मैचों में केवल एक में ही जीत हासिल की है. और उसका पॉइंट 2 है.
ये भी पढे :
.IPL Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player 2023 | आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी top
(9)
लिस्ट में नौवें स्थान पर है सनराईजर्स हैदराबाद की टीम जोकि अभी तक 3 मैच खेले है जिसमे 1 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है. और उनका पॉइंट 2 है.
(10)
लिस्ट में अंतिम 10 पर है दिल्ली कैपिटल. इन्होंने अभी तक जीत हासिल नहीं की है. जो कि 4 मैच में उन्हें 4 में हार का सामना करना पड़ा है. और अभी तक इनका पॉइंट जीरो है. जोकि पिछला मैच मे इन्हे मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
तो दोस्तों अगला मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है. देखते हैं इस मैच में कौन जीत हासिल करता है. और पॉइंट टेबल में बदलाव करता है.