दोस्तों ipl 2023 का यह season 16 खेला जा रहा है. और इस सीजन में अब तक 52 match खेले जा चुके हैं. और मैदान पर khiladi रन और wicket ले रहे हैं. जैसे की आपको पता होगा. international cricket की तरह है आईपीएल में भी. खूब records बनते हैं और टूटते भी हैं. तो आज के इस post में जानेंगे. top 10 bowler के बारे में जिन्होंने. अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
Ipl me sabse jyada wicket lene wala player top 10
(1) Mohammed Shami
आईपीएल सीजन 16 में. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में. पहले नंबर पर चल रहे हैं मोहम्मद शमी. इन्होंने अब तक 19 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी इंडियन क्रिकेट प्लेयर है. और आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं.
(2) Rashid Khan
दूसरे नंबर पर है राशिद खान. यह अफगान क्रिकेट प्लेयर हैं. और आईपीएल में यह भी गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलते हैं. इन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और इन 11 मैचों में 19 विकेट लिए हैं.
(3) Tushar Deshpande
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. तुषार देशपांडे यह इंडियन क्रिकेट प्लेयर है. और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं. यह भी 11 मैच खेले हैं और 19 विकेट से लिए हैं.
(4) Piyush Chawla
चौथे नंबर पर है पीयूष चावला. यह भी इंडियन क्रिकेटर है. और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. इन्होंने अब तक 10 मैच खेले हैं और 17 विकेट लिए हैं.
(5) Yuzvendra Chahal
लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं यूज़वेंद्र चहल. यह भी इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं. और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हैं. इन्होंने 11 मैच खेले हैं और 17 विकेट लिए हैं.
(6) Arshdeep Singh
लिस्ट में छठवें स्थान पर है अर्शदीप सिंह. यह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं. और इन्होंने अभी तक 17 विकेट से लिए हैं.
(7) Ravindra Jadeja
वही आठवें स्थान पर है चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा. इन्होंने 11 मैच खेले हैं और 15 विकेट लिए हैं.
(8) Mohammed Siraj
इसी के साथ आठवें स्थान पर है मोहम्मद सिराज. यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से खेलते हैं. यह भी 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.
(9) Ravichandran Ashwin
इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है रविचंद्रन अश्विन. अश्विन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. और आईपीएल के इस सीजन में वह 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं.
(10) Varun Chakravarthy
तो टॉप टेन की लिस्ट में दसवें स्थान पर है वरुण चक्रवर्ती. यह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. और आईपीएल में 10 मैच खेले हैं. जिनमें वह 14 विकेट लिए हैं.
- दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा. आईपीएल के पूरे सीजन में जो सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं.
- उन्हें पर्पल कैप दिया जाता है. तो इस लिस्ट में 3 लोग सबसे आगे चल रहे हैं.
- जिनमें पहले हैं मोहम्मद शमी.
- दूसरे हैं राशिद खान.
- और तीसरे हैं तुषार देशपांडे.
- इन तीनों प्लेयर का विकेट्स सेम है.
- तो देखते हैं आने वाले मैचों में कौन कितना विकेट लेता है.
यह भी पढे :
. Ipl 2023 मे सबसे ज्यादा रन किसके है | orange cap 2023 ipl | most runs in ipl 2023 list
. IPL 2023 final match winner chennai super kings | आईपीएल फाइनल मे चेन्नई ने गुजरात को हराया
तो फ्रेंड्स ऐसे ही आईपीएल अपडेट के लिए. हमारे website के social page को follow करे, और youtube channel को सब्सक्राइब जरूर करें. और इस post को शेयर करें.