Ipl orange cap and purple cap winners list 2023 | आईपीएल ऑरेंज कैप पर्पल कैप लिस्ट 2023

 दोस्तों आईपीएल 2023 का सोलवा सीजन समाप्त हो चुका है. और इस सीजन का विनर रही चेन्नई सुपर किंग्स. तो विनर टीम को यहां पर करीब 20 करोड़ रूपए मिले हैं. वही हारने वाली यानी रनअप टीम को करीब 13 करोड़ का इनाम दिया गया है. यानी चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़. और गुजरात टाइटंस को 13 करोड़ मिले हैं. 


Ipl orange cap and purple cap winners list 2023 | आईपीएल ऑरेंज कैप पर्पल कैप लिस्ट 2023


यह तो हुई विनर टीम की बात जिन्हें मैच जीतने पर करोड़ों का इनाम मिला. इसके अलावा आईपीएल में और भी इनाम दिए जाते हैं. जैसे कि आपको पता होगा हर साल जो. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाता है. उसे ऑरेंज कैप और जो सबसे ज्यादा विकेट लेता है. उसे पर्पल कैप दिया जाता है. 


Ipl orange cap and purple cap winners list 2023 | आईपीएल ऑरेंज कैप पर्पल कैप लिस्ट 2023


Ipl orange cap winner 2023 

तो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर रहा. शुभमन गिल जोकि यह गुजरात की तरफ से खेल रहे थे. तो शुभ्मन गिल ने 17 मैच खेले. जिनमें वह 890 रन बनाए. जिसमें उनका एवरेज 59 दशमलव 33 रहा. वहीं स्ट्राइक रेट 157 दशमलव 80 रहा. और उनका हाईएस्ट स्कोर 129 रन रहा. 

जो कि इस सीजन एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाला प्लेयर भी हैं. और इस सीजन में शुभ्मन गिल ने. 4 अर्धशतक और 3 शतक बनाए. शतक के मामले में भी वह सबसे आगे रहे. 

तो इस सीजन शुभमन गिल को सबसे अधिक रन बनाने. के लिए ऑरेंज कैप दिया गया साथ ही 15 लाख रुपए की राशि भी दी गई.


Ipl purple cap winner 2023

बात करें आईपीएल 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले प्लेयर के बारे में. तो उसका नाम है मोहम्मद शमी. यह भी गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेल रहे थे. तो इस सीजन शमी ने 17 मैच खेले. जिनमें वह सबसे अधिक 28 विकेट झटके. वही उनका इकोनामी रेट 8.03 रहा. साथ ही उन्होंने दो मैडेंस ओवर भी किए हैं. इसके अलावा वह एक मैच में 4 विकेट लेने में दो बार कामयाब रहे. 

तो इस तरह मोहम्मद शमी को सबसे अधिक. विकेट लेने पर पर्पल कैप अवार्ड दिया गया. साथ ही 15 लाख रुपए इनाम की राशि दी गई.


आईपीएल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर




Ipl 2023 me sabse jyada run banane wale players


वही सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के faf डू प्लेसिस. जिन्होंने 730 रन बनाए. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के. डीकौनवे रहे जिन्होंने 672 रन बनाए. वहीं चौथे नंबर पर रहे विराट कोहली जिन्होंने 639 रन बनाए. इसके अलावा पांचवें नंबर पर रहे. राजस्थान के यशस्वी जयसवाल. जिन्होंने 625 रन बनाए. 


Ipl 2023 me sabse jyada wicket lene wale player

इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में. दूसरे नंबर पर रहे गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा. जिन्होंने 27 विकेट लिए. वह तीसरे नंबर पर है गुजरात टाइटंस के ही. राशिद खान जिन्होंने 27 विकेट लिए. चौथे नंबर पर है मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला जिन्होंने 22 विकेट लिए. वही पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के. टी देशपांडे जिन्होंने 21 विकेट लिए.


 ये भी पढे : 

आईपीएल मे किसको कितना पैसा मिल 2023 | IPL 2023 Prize Money And Awards List

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए हैं | ipl 2023 me sabse jyada four lagane wala khiladi

IPL 2023 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Khiladi | आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 किसने मारे हैं 2023 Top 10 Player List


तो फ्रेंड्स आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. तो इस post को शेयर करें. और social media par follow जरूर करें. 

Previous Post Next Post