महतारी वंदन योजना आवेदन की स्थिति चेक कैसे करे | Mahtari vandana yojana status check

 अगर आपने Mahtari vandana yojana का फॉर्म भरे हैं. और जानना चाहते हैं कि आपका form approve हुआ है. या नहीं या फिर reject हो गया है. और mahtari vandana yojana form galat ho jaye to kya kare तो इन सभी चीजों के बारे मे हमने post मे बताया है. 

महतारी वंदन योजना आवेदन की स्थिति चेक कैसे करे | Mahtari vandana yojana status check



Mahtari Vandana Yojana Status Check Kaise Kare


1. तो यह जानने के लिए आपको google पर search करना है. mahtari vandan yojana योजना. 

2. इसके बाद नीचे website का link दिखेगा. उस पर आपको क्लिक कर देना है. 

3. अब यहां वेबसाइट में आपको ऊपर 3 लाइन पर क्लिक कर देना है. 

4. इसके बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक कर देना है. 

5. अब आपको यहां पर वह मोबाइल नंबर इंटर करना है. जो फॉर्म भरते वक्त दिए थे. 

6. इसके बाद नीचे जो नंबर दिया होगा. उसे कैप्चा वाले जगह पर इंटर कर देना है. 

7. इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देंगे. 


हितग्राही की जानकारी Form Status


अब यहां पर हितग्राही की जानकारी देख पाएंगे. 

  • जिसमें हितग्राही का पंजीयन क्रमांक दिया होगा. 
  • और नीचे हितग्राही का नाम. 
  • और पति का नाम लिखा होगा. 
  • तो यहां पर आंगनबाड़ी द्वारा फॉर्म को जांच किया जाएगा. 
  • अगर लंबित लिखा हुआ है तो अभी तक आपका फॉर्म जांच नहीं किया गया है. 
  • उसी तरह सुपरवाइजर द्वारा भी फॉर्म को जांच किया जाएगा. 
  • जब आपका फॉर्म सही होगा तो यहां पर अप्रूव लिखा हुआ आ जाएगा. 


Video - 




Mahtari Vandana Yojana Form Galat Ho Jaye To Kya Kare (Reject होने पर क्या करे)


अगर फॉर्म में कुछ कमी पाई जाती है. तब आपका फॉर्म रिजेक्ट करके यहां पर लिखा आ सकता है. अगर रिजेक्ट हो जाता है तब आपको. 

अपने पास के आंगनवाड़ी कार्यालय. या ग्राम पंचायत या वार्ड प्रभारी. या बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाना होगा. साथ ही सभी डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा. 

इसके बाद आपके सभी डॉक्यूमेंट सही होंगे. तब आपका फॉर्म अप्रूव कर दिया जाएगा. 


महतारी वंदन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज. क्या-क्या जरूरी है 

  1.  जो कि इसके लिए आधार कार्ड जरूरी है. 
  2. साथ ही बैंक से लिंक मोबाइल नंबर. 
  3. और महिला का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए. 
  4. साथ ही बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए. और उसमें डीबीटी फैसिलिटी सक्रिय होना चाहिए. 
  5. इसके अलावा photo 
  6. रासन कार्ड
  7. विवाह पंजीयन


तो यह सभी चीजे हितग्राही के पास होना चाहिए. अगर आपने अभी तक महतारी वंदन योजना का फॉर्म नहीं भरे हैं. तो इसके बारे में हमने पहले ही post मे बता चुके है. उसमें हमने बताया है कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन. महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर सकते हैं. जिसे नीचे दिए हुए link पर click कर जानकारी ले सकते है.  


यह भी पढे :

Mahtari Vandana Yojana 2024 Apply Online Mobile Se Kaise Bhare | महतारी वंदन योजना फॉर्म

Mahtari Vandana Yojana Form PDF 2024 | महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फॉर्म

Cg ration card navinikaran app | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण ऑनलाइन कैसे करे


तो दोस्तों जानकारी अच्छा लगा हो. तो शेयर जरूर करें.

Previous Post Next Post