दोस्तों आईपीएल 2023 सीजन 16 का खिताब. चेन्नई ने गुजरात को हराकर अपने नाम कर लिया है. और पांचवी बार आईपीएल जीतने वाली दूसरी टीम बन चुकी है. इससे पहले मुंबई यह कारनामा कर चुकी है. तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2023 में किसको क्या अवार्ड मिला. और कितना पैसा मिला.
IPL Winner Team Ko Kitna Paisa Mila
तो आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जीतने वाली टीम. यानी चेन्नई सुपर किंग्स को लगभग 20 करोड़ रूपए मिले.
Ipl Runner Up Team Ko Kitna Paisa Mila
तो यहां पर फाइनल हारने वाली टीम यानी गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ रूपए मिले हैं.
इसके अलावा तीसरे नंबर की टीम यानी मुंबई इंडियंस को 7 करोड रुपए मिले. वही पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स को साढ़े 6 करोड रुपए मिले.
IPL 2023 Orange Cap Winner Ko Kitna Paisa Mila
हर साल आईपीएल में जो सबसे अधिक रन बनाता है. उसे ऑरेंज कैप अवार्ड दिया जाता है. तो इस साल गुजरात टाइटंस के शुभ्मन गिल ने. सबसे अधिक 890 रन बनाए जिसके लिए उसे ऑरेंज कैप अवार्ड. और 15 लाख रुपए का इनाम मिला.
IPL 2023 Purple Cap Winner Ko Kitna Paisa Mila
बैट्समैन के अलावा जो सबसे अधिक विकेट लेते हैं. उसे पर्पल कैप अवार्ड दिया जाता है. तो इस साल गुजरात टाइटंस के ही. मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए हैं. जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपए का इनाम मिला.
Super Striker Of Tournament
इसके अलावा सुपर स्ट्राइकर ऑफ टर्नामेंट का खिताब ग्लेन मैक्सवेल को मिला.
यह भी पढे :
. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए हैं | ipl 2023 me sabse jyada four lagane wala khiladi
. ipl me sabse jyada fan kis team ka hai 2023 | most fan following team in ipl
Game Changer Of Tournament
वहीं गेम चेंजर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब सुभमन गिल के नाम रही.
Longest Six In IPL 2023
वही इस सीजन में सबसे लंबा छक्का मारने का खिताब. फाफ डू प्लेसिस के नाम रहा. जिन्होंने 115 मीटर का लंबा छक्का लगाया था.
Catch of the tournament ipl 2023
इसके अलावा कैच ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड राशिद खान को मिला.
Emerging player of the season
वही इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड यशस्वी जयसवाल को दिया गया.
यह भी पढे :
. IPL 2023 final match winner chennai super kings | आईपीएल फाइनल मे चेन्नई ने गुजरात को हराया
तो फ्रेंड्स आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. तो इसे शेयर जरूर करे. और हमारे social page को follow जरूर करें.