IPL 2023 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Khiladi | आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 किसने मारे हैं 2023 Top 10 Player List

दोस्तों आज के इस video मे हम आपको बताने जा रहे है. ipl 2023 me sabse jyada six lagane wale khiladi के बारे मे. आपको बता दे की यह ipl का 16 season चल रहा है, जिसमे अब तक 57 match खेले जा चुके है. जैसे की आपको पता होगा आईपीएल एक T20 cricket है, जिसमे चौके और छक्के खूब देखने को मिलते है. यहाँ तक की 20 over के match मे players century भी बना लेते है. 


आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 किसने मारे हैं 2023 Top 10 Player List


तो चलिए जानते है आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स कौन मारा है, और इस season मे सबसे आगे कौन-कौन चल रहा है. 


IPL Me Sabse Jyada Six Lagane Vala Khiladi 2023


1. Faf du Plessis - (RCB)

तो list मे पहले number पर है faf do plessis. यह royal challengers bangalore की तरफ से खेलते है. और अभी तक 11 मैच खेले है. जिसमे वह 32 सिक्स लगा चुके है. six के मामले मे number one पर तो है ही. साथ ही सबसे ज्यादा रन भी इसी के नाम है. 


2. Glenn Maxwell - (RCB)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. ग्लेन मैक्सवेल. यह भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं. यह भी 11 मैच खेले हैं. और 27 six लगा चुके हैं


3. Shivam Dube - (CSK)

तीसरे नंबर पर है शिवम दुबे. यह चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेल रहे हैं. इन्होंने 12 मैच खेले हैं. और 27 छक्के लगा चुके हैं.


4. Yashasvi Jaiswal -  (RR)

तो लिस्ट में चौथे स्थान पर है यशस्वी जयसवाल. यह राजस्थान टीम की तरफ से खेल रहे हैं. तो इन्होंने 12 मैच खेले हैं और 26 लगाए हैं.


5. Suryakumar Yadav - (MI)

वही लिस्ट में 5th नंबर पर है. Suryakumar Yadav यह mumbai टीम के तरफ से खेल रहे हैं. तो इन्होंने 12 मैच में 24 sixes लगा चुके हैं.


 यह भी पढे : 

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2008 से 2023 | ipl winners list all season

IPL 2023 final match winner chennai super kings | आईपीएल फाइनल मे चेन्नई ने गुजरात को हराया


6. Sanju Samson - (RR)

वही 6th number पर है संजू सैमसन. यह राजस्थान टीम की तरफ से खेल रहे हैं. और उन्होंने 12 मैच में 24 सिक्स लगा चुके हैं.


7. Kyle Mayers - (LSG)

तो इस लिस्ट में 7th number पर है कायल मेयर्स. यह लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में है. और उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 22 छक्के लगा चुके हैं.


8. Rinku Singh - (KKR)

तो ipl me sabse jyada six 2023 list में. 8th number पर है रिंकू सिंह. यह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल हैं. और इन्होंने 12 मैच में 22 सिक्स लगाए हैं.


9. Ruturaj Gaikwad - (CSK)

वही लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. चेन्नई टीम के ऋतुराज गायकवाड. यह 11 मैच खेले हैं जिनमें. 21 छक्के लगा चुके हैं.


10. Nicolas Pooran - (LSG)

तो ipl me sabse jyada six lagane wala player top 10 list में. दसवें नंबर पर हैं nicolas pooran. यह lucknow super giants टीम में शामिल है. और इन्होंने 12 मैच में 21 सिक्स लगा चुके हैं.


आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 2023




 यह भी पढे : 


IPL me sabse jyada wicket lene wala khiladi | most wicket in ipl history

Ipl 2023 मे सबसे ज्यादा रन किसके है | orange cap 2023 ipl | most runs in ipl 2023 list


तो फ्रेंड्स इस post में आपने जाना. आईपीएल 2023 के टॉप टेन सिक्सर के बारे में. आशा है आपको यह post अच्छा लगा होगा. तो इसे शेयर जरूर करें. 

Previous Post Next Post