IPL 2023 final match winner chennai super kings | आईपीएल फाइनल मे चेन्नई ने गुजरात को हराया

 तो दोस्तों लगभग 2 महीने तक चली. ipl 2023 season 16 का final match खत्म हो चुका है. और winner भी घोषित हो चुका है. तो जैसे की आपको पता होगा फाइनल मुकाबले में. chennai super kings और gujarat titans के बीच मैच खेला गया. पहले यह मैच 28 मई को होने वाला था. दर्शक भी stadium में पहुंच चुके थे. बस toss होने ही वाला था कि. बारिश ने मैच का पूरा खेल खत्म कर दिया. और इस तरह यह मैच उस दिन नहीं हो पाया.


Ipl final match csk vs gt 2023 आईपीएल के फाइनल में चेन्नई ने गुजरात को हराया


जिसे अगले दिन यानी 29 मई को खेला गया. लेकिन इस दिन गुजरात की टीम ने तो बैटिंग कर लिया था. पर उसके बाद बारिश ने फिर मैच रोक दिया. जिसे फिर से start होने में घंटो का समय लग गया. इस तरह मैच रात 12 बजे के बाद स्टार्ट हुआ.


IPL 2023 final match winner chennai super kings


तो बात करे इस मुकाबले के बारे में. तो टॉस धोनी की टीम ने जीता पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस तरह गुजरात की टीम पहले बैटिंग करने आई. और अच्छी पारी की शुरुआत की. और पूरे 20 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए. 


तो गुजरात के मैच खेलने के बाद बारिश की वजह से. दोबारा मैच स्टार्ट होने में काफी समय लग गया. इसलिए 20 ओवर के मैच को 15 ओवर का कर दिया. और रन को भी कम करके 171 का टारगेट कर दिया गया. तो अब चेन्नई को 15 ओवर में 171 बनाने थे. 


चेन्नई की शुरुआत तो अच्छी रही और उसने. 171 का टारगेट 5 विकेट खोकर 15 ओवर में हासिल कर लिया. इस तरह आईपीएल सीजन 16 का खिताब. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम कर लिया. और आईपीएल के इतिहास में 5 बार. चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन चुकी है. जोकि मुंबई इंडियंस भी 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. 


इस मैच में गुजरात के तरफ से सबसे अधिक रन साई सुदर्शन ने बनाए. जोकि 47 बाल में 96 रन की पारी खेली. इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने 53 रन. और सुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली. 


वही चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से. डिवॉन कॉनवे ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 32 रन. और आजिंक्य रहाणे ने 27 रन की पारी खेली. 


इस मैच में चेन्नई के डिवॉन कॉनवे को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 


 ये भी पढे : 

ipl me sabse jyada fan kis team ka hai 2023 | most fan following team in ipl

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए हैं | ipl 2023 me sabse jyada four lagane wala khiladi



आईपीएल विनर लिस्ट 2008 से 2023 तक


आपको बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया. और 2023 तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं. तो सभी विनर्स की लिस्ट इस प्रकार से है.


1

पहला सीजन साल 2008

विनर राजस्थान रॉयल्स 


2

दूसरा सीजन साल 2009

विनर डेकन चार्जर्स करेंट नेम सनराइजर्स हैदराबाद


3

तीसरा सीजन साल 2010

विनर चेन्नई सुपर किंग्स


4

चौथा सीजन साल 2011

चेन्नई सुपर किंग्स


5

पांचवा सीजन साल 2012 

विनर कोलकाता नाइट राइडर्स


6

छठवां सीजन साल 2013

विनर मुंबई इंडियंस


7

सातवां सीजन साल 2014 

विनर कोलकाता नाइट राइडर्स


8

आठवां सीजन साल 2015

विनर मुंबई इंडियंस


9

नौवा सीजन साल 2016

विनर सनराइजर्स हैदराबाद


10

दसवां सीजन साल 2017

विनर मुंबई इंडियंस


11

ग्यारहवा सीजन साल 2018

विनर चेन्नई सुपर किंग्स


12

बारहवा सीजन साल 2019

विनर मुंबई इंडियंस


13

तेरहवा सीजन साल 2020

विनर मुंबई इंडियंस


14

चौदहवा सीजन साल 2021

विनर चेन्नई सुपर किंग्स


15

15वा सीजन साल 2022 

विनर गुजरात टाइटंस


16

सोलहवां सीजन साल 2023 

विनर चेन्नई सुपर किंग्स


आईपीएल 2023 विनर चेन्नई सुपर किंग्स 




 ये भी पढे : 

Ipl 2023 मे सबसे ज्यादा रन किसके है | orange cap 2023 ipl | most runs in ipl 2023 list

आईपीएल मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी 2023 | most wicket in ipl cricket top 10 player

IPL 2023 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Khiladi | आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 किसने मारे हैं 2023 Top 10 Player List


तो फ्रेंड्स आशा है आपको यह post अच्छी लगी होगी. तो इसे social media पर share करे और हमारे youtube channel, instagram, twitter, facebook page को भी follow करे.

Previous Post Next Post